ETV Bharat / city

स्पेशल स्टाफ ने स्नैचर पकड़ा

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 5:23 PM IST

दिल्ली की वेस्ट जिला पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक समेत अन्य सामान भी बरामद किया है.

delhi west district police arrested one accused
delhi west district police arrested one accused

नई दिल्ली: वेस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही इसके पास से स्नैच किए हुए मोबाइल और चोरी की हुई बाइक भी बरामद की है.

वेस्ट जिला स्पेशल स्टाफ की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके का शातिर स्नैचर गगन जनकपुरी इलाके में पंखा रोड पर आने वाला है और वह छीना हुआ मोबाइल बेचने के लिए आ रहा है. इस जानकारी के बाद स्पेशल स्टाफ के तेजतर्रार पुलिसकर्मियों की टीम ने बताई जगह पर रेड की और कुछ देर इंतजार के बाद उन्हें एक आरोपी बाइक पर किसी का इंतजार करता दिखा और जैसे ही पुलिस के इनफॉर्मर में उसकी स्नैचर गगन के रूप में की. उसके बाद टीम ने उसे फौरन मौके से गिरफ्तार कर लिया.

टीम ने जब उसकी बाइक की छानबीन की तो वह चोरी की निकली. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जो उसने बताया कि यह छीना हुआ मोबाइल फोन है.

पढ़ें: अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से कूदी लड़की, अस्पताल में भर्ती

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शातिर से स्नैचर गगन उत्तम नगर के गुरु हरकिशन नगर का रहने वाला है और इस पर पहले से ही स्नैचिंग और चोरी के 5 मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.