ETV Bharat / city

Delhi Unlock: सोमवार से खुलेंगे साप्ताहिक बाजार, केजरीवाल सरकार ने लिया निर्णय

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 9:03 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 9:19 PM IST

दिल्ली में अनलॉक के तहत केजरीवाल सरकार ने साप्ताहिक बाजार खोलने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सोमवार साप्ताहिक बाजार खोलने का निर्णय लिया गया है.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

नई दिल्लीः साप्ताहिक बाजार वालों के लिये खुशखबरी है. दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि साप्ताहिक बाजार सोमवार से खुल जाएंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि साप्ताहिक बाजार सोमवार से खुल जाएंगे. साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने वाले गरीब होते हैं. दिल्ली सरकार, उनके जीवनयापन को लेकर चितिंत है. हालांकि, लोगों का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है. ऐसे में लोगों से आग्रह करता हूं कि साप्ताहिक बाजार खुलने के बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें.

CM KEJRIWAL TWEET
CM केजरीवाल का ट्वीट

बता दें कि दिल्ली सरकान अनलॉक की कड़ी में एक-एक कर, सभी को छूट दे रही है. हालांकि, अभी स्कूल खुलने को लेकर निर्णय लिया जाना बाकी है.

ये भी पढ़ें-Delhi Unlock-5: बैंक्वेट हॉल और होटल में आज से शादी, जिम भी खुले

ये भी पढ़ें-Delhi Unlock-6: आज से खुलेंगे स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, लेकिन शर्तों के साथ

Last Updated : Aug 7, 2021, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.