ETV Bharat / city

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का दूसरा सप्ताह, सिर्फ राशन और दवाओं की दुकानें खुली

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 4:08 PM IST

दिल्ली में आज वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew in delhi) का दूसरा सप्ताह है. वीकेंड कर्फ्यू का असर साफ तौर पर दिख रहा है. वेस्ट दिल्ली के महत्वपूर्ण मार्केट जेल रोड जिसे फर्नीचर मार्केट के साथ-साथ खाने-पीने की मार्केट के रूप में भी जाना जाता है. यहां भी कर्फ्यू का असर दिख रहा है.

delhi weekend curfew
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मामलों (delhi corona update) के बीच दुकानें ऑड-ईवन (odd-even in delhi market) की तर्ज पर खुल रही हैं. साथ ही वीकेंड कर्फ्यू (weekend curfew in delhi) भी लागू है. इस दौरान सिर्फ मेडिकल और राशन सामग्री से जुड़ी आवश्यक सामनों की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. लोग भी इसका पूरी तरीके से पालन करते नजर आ रहे हैं.

तस्वीरें दिल्ली देहात के नजफगढ़ मार्केट की हैं. मार्केट की लगभग दुकानें बंद हैं. यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. सिर्फ राशन और दवाओं की दुकानें खुली हैं. इस मार्केट में 450-500 दुकानें हैं. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान एसेंशियल सर्विस से संबंधित दुकानें ही खुली हुई हैं.

वेस्ट दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू

मार्केट के एक दुकानदार ने बताया कि वो ऑड-ईवन और वीकेंड कर्फ्यू दोनों का सही तरीके से पालन कर रहे हैं. उसी अनुसार दुकानें खोली जा रही हैं. उन्होंने बताया कि मार्केट में ग्राहक भी कम ही आ रहे हैं. जिन्हें जरूरी सामानों की खरीदारी करनी है, वही बाहर निकल रहे हैं. लोग भी समझ रहे हैं कि इस वक्त घर के अंदर रहना ही बेहतर है.

वेस्ट दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का असर

वीकेंड कर्फ्यू के पहले सप्ताह में तो दिनभर बारिश हो रही थी. लेकिन आज दूसरे सप्ताह में बारिश तो नहीं हो रही है. लेकिन ठंड बहुत है. इस बीच वेस्ट दिल्ली के जेल रोड की सभी दुकानें एक तरफ से बंद नजर आ रही हैं. बाजारों में कर्फ्यू के दौरान बंद के असर से साफ है कि लोग कोविड-के खतरों को भांप रहे हैं. वहीं सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से पालन भी कर रहे हैं. दुकान सिर्फ वही खुली नजर आ रही है. जिन्हें इस वीकेंड कर्फ्यू में छूट मिली हुई है. मसलन दवाई, दूध, फल- सब्जी बाकी ऐसी कहीं भी कोई भी दुकान खुली नजर नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में आज कोविड के मामलों में 4,000 कमी होने की उम्मीद: स्वास्थ्य मंत्री

वीकेंड कर्फ्यू का दूसरा सप्ताह चल रहा है. कई जगहों पर पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग तो लगा दी गई है. लेकिन कोई पुलिस का जवान तैनात नहीं है. एक जगह एक पीसीआर वैन खड़ी है. पुलिसकर्मी किसी भी वाहन को रोक नहीं रही है. यहां डीडीएमए की नई गाइडलाइन की अनदेखी की जा रही है. दूसरे वीकेंड कर्फ्यू के दौरान हौज खास मेट्रो स्टेशन के पास गाड़ियों की कतारें है. वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन उन्हें कोई रोक कर चेक करने वाला नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.