ETV Bharat / city

बारिश ने बदला Delhi-NCR के मौसम का मिजाज, तापमान में गिरवाट व प्रदूषण भी घटा

author img

By

Published : May 5, 2022, 2:19 PM IST

delhi weather update
delhi weather update

दिल्ली एनसीआर में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. जहां एक तरफ भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था, वहीं अब अचानक मौसम की करवट से लोग खुश हैं. दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद प्रदूषण की स्थिति में भी काफी सुधार आया है.

नई दिल्ली: वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते दिल्ली सहित गाजियाबाद और नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात देखने को मिली. मौसम की इस करवट से क्षेत्र वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं लोग भी अपने परिवार के साथ बहार सैर सपाटा कर मौसम का लुत्फ उठाते दिखे.

दिल्ली की बात की जाए तो, बीते 24 घंटों में दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र में 1.4 मिलीमीटर, पालम में 0.8 मिलीमीटर, लोधी रोड में 1.2 मिलीमीटर, रिज फारेस्ट एरिया में 8.8 मिलीमीटर और आया नगर में 7 मिलीमीटर की बरसात हुई है. मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते राजधानी दिल्ली के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक का डाउनफॉल देखा जा रहा है.

वहीं इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार सुबह दिल्ली का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 22.4, पालम 23, लोधी रोड 21.2, रिज 18.4 और आया नगर में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दर्ज तापमान बीते कुछ दिनों के मुकाबले कम है, जिससे दिल्ली वासियों को आज भी गर्मी से राहत मिलने के आसार बने हुए हैं.

दिल्ली में हुई झमाझम बारिश पर दिल्ली वासियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बढ़ रही भीषण गर्मी से वह काफी ज्यादा परेशान हो चुके थे. तेज धूप और झुलसा देने वाली गर्मी में कहीं ना कहीं दिल्ली वालों को पसीने से तरबतर कर रखा था, लेकिन आज जिस तरह से बारिश हुई है उससे ना सिर्फ मौसम खुशनुमा हुआ है, बल्कि लोगों को भी अपने परिवार के साथ बहार सैर सपाटा करने का मौका मिला है.

वहीं गाजियाबाद में बुधवार शाम हुई तेज बारिश के बाद शहरवासियों को प्रदूषण से राहत मिली. मौसम की इस अचानक करवट से जिले के प्रदूषण स्तर में काफी गिरावट देखने को मिली. बिन मौसम इस बरसात ने गाज़ियाबाद के मौसम का रंग-रूप सुहाना बना दिया है. बता दें कि बारिश से पहले प्रदूषण का स्तर 300 AQI तक पहुंच गया था, जो अब 158 AQI रह गया है, जिससे दमे के मरीजों की सेहत पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. गौरतलब है कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम का AQI 106 दर्ज किया गया है, वहीं वसुंधरा का AQI 182, संजय नगर का AQI 124 और लोनी का AQI 219 दर्ज हुआ है.

बरसात ने बदला मौसम की मिजाज

मौसम विभाग द्वारा गाजियाबाद में बारिश के आसार पूर्व में ही व्यक्त किए थे. मौसम विभाग की ओर से कहा गया था कि आगामी 3 और 4 तारीख को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे मौसम में बदलाव आएगा और कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. मौसम के जानकारों की मानें तो आगामी दिनों में भी इसी तरह की झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है.

बता दें कि गाजियाबाद में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से परेशान लोग मौसम में इस बदलाव से खुश है. उनका कहना है कि बारिश से क्षेत्र की चिलचिलाती हुई गर्मी से काफी राहत मिली है, जो सबसे बेहतर है. लोगों का कहना है कि आने वाले दिनों में अगर इसी तरह की बारिश देखने को मिलती है, तो तापमान में हुई यह गिरावट बरकरार रह सकती है, जिससे उन्हें सुकून महसूस होगा.

तापमान में दर्ज गिरवाट
तापमान में दर्ज गिरवाट

वहीं दिल्ली एनसीआर में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार आग उगल रही गर्मी से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे थे, नोएडा के आसमान में अचानक छाए काले बादलों ने लोगों का मूड खुशनुमा कर दिया. भीषण गर्मी के बीच नोएडा में हुए तेज बारिश में लोगों ने राहत की सांस ली. नोएडानिवासी बारिश में घरों से बाहर निकलकर मौसम का आनंद लेते दिखाई दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.