ETV Bharat / city

Delhi Weather : बारिश के साथ सुबह की शुरुआत, सर्दी का सितम जारी

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 9:35 AM IST

दिल्ली में एक बार फिर बारिश के दौर की शुरुआत हुई. कई इलाकों में कोहरे की चादर बिछी दिखी. वहीं कड़कड़ाती ठंड का कहर जारी रहा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की आशंका जताई है.

बारिश के साथ सुबह की शुरुआत
बारिश के साथ सुबह की शुरुआत

नई दिल्ली : राजधानी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली. शनिवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. सर्दी के सितम के बीच कई इलाकों में घने बादल छाए रहे. मौसम विभाग द्वारा पूर्व में ही बारिश की आशंका जताई थी, जिसके बाद शनिवार सुबह मौसम का बदला मिजाज देखने को मिला. दिल्ली में मौसम के इस बदलाव से ठंड बढ़ गई है.

गौरतलब है कि बीते गुरुवार से ही दिल्ली में मौसम बदलने लगा था. जहां तेज हवाओं के साथ-साथ आसमान में बादल भी छाए हुए थे, इस दौरान सूर्यदेव के दर्शन भी दुर्लभ रहे, लेकिन शनिवार सुबह तक दिल्ली का मौसम अपनी पूरी मिजाज में आ गया, और कई इलाकों में बारिश का दौर देखा गया. बिन मौसम हुई इस बारिश ने दिल्ली में सर्दी के सितम को बढ़ा दिया है, साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली वासियों को जल्दी ठंड से निताज नहीं मिलेगी. साथ ही बारिश के बाद अब इलाकों में कोहरे की चादर भी बिछी हुई दिखाई पड़ रही है.

बारिश के साथ सुबह की शुरुआत

वहीं दूसरी ओर दिल्ली में कोरोना की रोकथाम के लिए लागू वीकेंड कर्फ्यू के चलते लोग घर पर ही है. ऐसे में दिल्ली वासी बारिश और ठंड का लुत्फ घर में बैठ कर ही उठा रहे हैं. साथ ही वीकेंड कर्फ्यू के कारण दिल्ली में अधिकतर दफ्तर और दुकानें बंद हैं, जिससे लोग घरों में ही दुबके हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने आने वाले अगले एक दो दिनों तक दिल्ली में बारिश की आशंका जताई है. ऐसे में दिल्ली वासियों को कुछ दिन और कड़कड़ाती सर्दी के सितम से दो-चार होना पड़ेगा. खैर राहत की बात यह है कि दिल्ली में जारी वीकेंड कर्फ्यू के चलते लोग अपने-अपने घरों से ही मौसम के इस मिजाज का आनंद लेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.