ETV Bharat / city

दिल्ली में सर्द हवाओं के चलते ठंड से राहत नहीं

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 10:43 AM IST

उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली में भी देखा जा रहा है. यहां तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है.

DELHI WEATHER UPDATE
DELHI WEATHER UPDATE

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अंदर लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते सर्द हवाओं का असर देखा जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग द्वारा राजधानी का मिनिमम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 7.6, पालम के क्षेत्र में 9.2 और लोधी रोड के क्षेत्र में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

साथ ही सुबह के समय दिल्ली में मॉडरेट स्तर पर धुंध गहरी चादर देखी गई, जिसकी वजह से राजधानी के अंदर विजिबिलिटी पर भी बुरा असर पड़ा है. सफ़दरजंग में विजिबिलिटी आज सुबह महज 200 मीटर की गई. इस बीच राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी बहुत खतरनाक स्तर पर लगातार खतरनाक बना हुआ है. आज सुबह भारत सरकार के द्वारा उपक्रम सफर द्वारा राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 353 दर्ज किया गया जो खतरनाक कैटेगरी में है.

देश की राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कड़कड़ाती ठंड का दौर जारी है. वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण के चलते राजधानी दिल्ली में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार खतरे के स्तर से ऊपर है. आज सुबह राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 353 दर्ज किया गया जो खतरनाक केटेगरी में है. उत्तर भारत में हो रही जबरदस्त बर्फबारी के चलते राजधानी दिल्ली के तापमान में भी गिरावट का दौर जारी है, जिसका असर भी दिल्ली में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 26 जनवरी के बाद दिल्लीवासियों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं दिल्ली में आज धुंध की गहरी चादर भी देखी गई जिसके चलते दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर तक रह गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.