ETV Bharat / city

दिल्ली-एनसीआर में अगले 2 घंटे तक तेज बारिश का अलर्ट

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 4:44 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार दोपहर से ही लगातार बारिश हो रही है. अब मौसम विभाग ने दिल्ली के कालकाजी, तुगलकाबाद, डेरा मंडी और इससे जुड़े आसपास के एरिया में आने वाले 2 घंटे के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली बारिश
दिल्ली बारिश

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में सोमवार दोपहर से ही लगातार बारिश हो रही है. अब मौसम विभाग ने दिल्ली के कालकाजी, तुगलकाबाद, डेरा मंडी और इससे जुड़े आसपास के एरिया में आने वाले 2 घंटे के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही NCR में भी तेज बारिश का अनुमान है.


मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक दिल्ली के सफदरजंग पालम लोधी रोड और आया नगर में जोरदार बारिश दर्ज की गई है. आया नगर में अब तक 3.6 मिलीमीटर, सफदरजंग 2.4 मिलीमीटर, पालम 1.4 मिलीमीटर और लोधी रोड 1.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.


ये भी पढ़ें-Delhi Weather Update: दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश, फिर जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

इसके साथ ही एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ और इससे जुड़े आसपास के इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में जलभराव की भी समस्या देखने को मिल रही है. इसके साथ ही सड़कों पर ट्रैफिक जाम भी देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.