ETV Bharat / city

दिल्ली में सर्द हवाओं से मिली राहत, एक्यूआई पहुंचा 411

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 12:44 PM IST

दिल्ली में लोगों को आज ठंड से काफी राहत मिली, जिसके चलते न्यूनतम पारा पालम में 10.4 डिग्री और सफदरजंग में 6.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली का एक्यूआई 411 पहुंच गया.

दिल्ली में सर्द हवाओं से मिली राहत
दिल्ली में सर्द हवाओं से मिली राहत

नई दिल्ली: कड़कड़ाती ठंड के इस मौसम में दिल्लीवासियों को आज पिछले कुछ दिनों के मुकाबले ठंड से थोड़ी राहत मिली है. आज सुबह राजधानी दिल्ली में न्यूनतम पारा पालम में 10.4 डिग्री और सफदरजंग क्षेत्र में 6.9 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम विभाग की माने तो रात में दिल्ली का पारा 6 डिग्री या फिर उसे नीचे तक लुढ़क सकता है. इस बीच राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है. आज राजधानी का एक एक्यूआई 411 है जिसको लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

राजधानी दिल्ली में उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और बरसात के चलते लगातार ठंड का कहर जारी है. इस बीच आज सुबह मौसम विभाग के द्वारा राजधानी दिल्ली का तापमान सफदरजंग में 6.9 डिग्री और पालम में 10.4 डिग्री दर्ज किया गया.जो बीते कुछ दिनों के मुकाबले बेहतर है.लेकिन आने वाले दिनों में यह पारा और लुढ़क सकता है.मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ के साथ-साथ दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में उत्तर भारत से आने वाली हवाओं के चलते रात में पारा 6डिग्री तक लुढ़कने की संभावना जताई गई है.जबकि चुरू और अमृतसर में रात को पारा माइनस में जाने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: #DelhiPollutionUpdate: जहरीली हवा से मुश्किल हुआ जीना, दिल्ली का AQI पहुंचा 432



दिल्ली में लगातार बढ़ रही ठंड के बीच अब एयर क्वालिटी इंडेक्स को लेकर भी सवाल उठना शुरू हो गया है.दरअसल बीते कुछ दिनों से लगातार राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता काफी खराब है.आज सुबह राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता यानी कि एक्यूआई 411 दर्ज की गई है.जो बेहद गंभीर स्थिति है.वायु की गुणवत्ता को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने भी ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री से गंभीर सवाल पूछते हुए कहा है कि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज बहुत खतरनाक श्रेणी में है.अब किस प्रदेश में पराली जलाई जा रही है.मुख्यमंत्री जी किसको दोष देंगे.दिल्ली के मुख्यमंत्री को राजधानी दिल्ली की जनता की चिंता नहीं है.वह दूसरे राज्यो के चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त हैं।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.