ETV Bharat / city

दिल्ली हिंसा: 22 में से 9 लोगों की गोली लगने से हुई मौत, 200 से ज्यादा घायल

author img

By

Published : Feb 26, 2020, 7:13 PM IST

दिल्ली हिंसा में 22 में से 9 लोगों की मौत गोली लगने से हुई है. जीटीबी अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट सुनील कुमार ने बताया कि अस्पताल में करीब 200 लोग भर्ती हुए.

Delhi violence: 9 out of 22 people shot dead
22 में से 9 लोगों की गोली लगने से हुई मौत

नई दिल्ली: जीटीबी अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट सुनील कुमार ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराए गए करीब 200 के घायलों में से 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 9 लोगों की मौत गोली लगने से हुई है, 8 लोगों की मौत धारदार हथियार के हमले से हुई है, वहीं एक की मौत जलने से हुई है बाकी 2 लोगों की गंभीर चोटें आने से जान गई है.

22 में से 9 लोगों की गोली लगने से हुई मौत


गोली लगने से 30 फीसदी लोगों की मौत

एमएस ने बताया कि अस्पताल में अभी गंभीर रूप से घायल 35 मरीज भर्ती हैं,वही बुधवार को अब तक हिंसा में घायल हुए 16 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. और अभी तक अस्पताल में 200 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है इसके लिए अस्पताल की तरफ से अतिरिक्त स्टाफ बढ़ाया गया है साथ ही व्यवस्था भी दुरुस्त की गई हैं. अभी तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें से 30 फ़ीसदी तक गोली लगने से मौत हुई है. एमएस सुनील कुमार ने बताया कि अभी तक 6 लोगों के पोस्टमार्टम हो चुके हैं,इसके अलावा उनसे जब जब परिजनों की तरफ से सब मिलने में देरी को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही परिजनों को शव सौंपे जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.