ETV Bharat / city

Delhi Vaccination: 25 फीसदी युवाओं को लग गई पहली डोज, कुल संख्या 67.98 लाख

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 7:58 PM IST

Vaccination
वैक्सीनेशन

पूरी दिल्ली में कल यानी बुधवार को 1.09 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसमें 91 हजार से ज्यादा की भागीदारी युवाओं की है. इसके साथ ही दिल्ली में वैक्सीनेशन (Vaccination in Delhi) का कुल आंकड़ा अब 67.98 लाख हो चुका है. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली को केंद्र से 1.48 लाख डोज वैक्सीन की नई सप्लाई मिली है.

नई दिल्ली: वैक्सीन की सप्लाई मिलने के साथ ही दिल्ली में वैक्सीनेशन (Vaccination in Delhi) का आंकड़ा अभी बढ़ता जा रहा है. बीते दिन यानी बुधवार को पूरी दिल्ली में 1,09,358 लोगों को वैक्सीन दी गई. आपको बता दें कि लम्बे समय बाद दिल्ली में वैक्सीनेशन का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंचा है. गौर करने वाली बात यह है कि इसमें युवाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा है.

'91 हज़ार से ज्यादा युवाओं को लगी वैक्सीन'
बुधवार को जिन 1.09 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, उनमें 91 हजार से ज्यादा 18 साल से ऊपर के आयु वर्ग वाले लोग हैं. कल 98,287 को पहली डोज और 11,071 को दूसरी वैक्सीन डोज लगाई गई. दिल्ली को आज बड़ी मात्रा में वैक्सीन की सप्लाई (Vaccine Supply Delhi) भी मिली है. केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली को कुल 1,48,740 डोज वैक्सीन मुहैया कराई गई है.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की तरह दिखावे और फोटो इवेंट के लिए नहीं कर रहे वैक्सीनेशन : सत्येंद्र जैन


'केंद्र से मिली 68,470 डोज को-वैक्सीन'
केंद्र की तरफ से दिल्ली को मिली इस वैक्सीन सप्लाई में 68,470 डोज को-वैक्सीन और 80,270 डोज कोविशील्ड शामिल है. आपको बता दें कि अब तक मिलने वाली वैक्सीन सप्लाई अलग-अलग आयु वर्ग के लिए अलग-अलग होती थी, लेकिन अब केंद्र ने 18+ और 45+ दोनों ही आयु वर्ग को मिला दिया है. अब दोनों ही आयु वर्ग के सेंटर्स भी एक कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: मालवीय नगर : वैक्सीन लगाने में लेट-लतीफी, लोगों ने काटा बवाल


'25 फीसदी युवाओं को लग गई पहली डोज'
दिल्ली में अभी कुल 763 सेंटर्स की 1374 साइट्स पर वैक्सीनेशन हो रहा है. नई वैक्सीन सप्लाई के बाद राजधानी में को-वैक्सीन का स्टॉक बढ़कर 20 दिन का हो गया है, वहीं 9 दिन की कोविशील्ड बची है. गुरुवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने बताया कि दिल्ली में 25 फीसदी युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: 'वैक्सीन है पेप्सी'! ग्रामीण महिलाओं का अजब-गजब जवाब


'को-वैक्सीन स्टॉक से सिर्फ सेकेंड डोज'
आतिशी ने कहा कि जब-जब युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध होती है, वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ जाती है. उन्होंने कहा, उम्मीद है कि अगर लगातार वैक्सीन की सप्लाई मिलती रही, तो हम जल्द से जल्द सभी युवाओं को वैक्सीन लगा देंगे. हालांकि उन्होंने बताया कि को-वैक्सीन के उपलब्ध स्टॉक से भी केवल दूसरी डोज लगाई जा रही है. आतिशी ने यह भी कहा कि अब सभी सेंटर्स पर वॉक-इन वैक्सीनेशन की सुविधा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने पर फ्री में हेयर कटिंग और सेविंग, जानिए कहां है ऐसा नाई

'दिल्ली में अभी 10.24 लाख डोज वैक्सीन'
आपको बता दें कि दिल्ली को अब तक कुल 74,63,840 डोज वैक्सीन मिल चुकी है, इसमें को-वैक्सीन के 20,74,120 और कोविशील्ड के 53,89,720 डोज शामिल हैं. उपलब्धता की बात करें, तो अभी कुल 10,24,000 डोज का स्टॉक बचा है. इस स्टॉक में को-वैक्सीन के 1,28,000 हजार डोज और कोविशील्ड के 8,96,000 डोज शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.