ETV Bharat / city

डीयू : SOL में प्रदर्शनकारी छात्र और प्रशासन आमने-सामने, मामला पहुंचा थाना

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 9:42 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (School of open learning) में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्र एसओएल प्रशासन से ऑफलाइन क्लास और स्टडी मैटेरियल की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

SOL में प्रदर्शनकारी छात्र और प्रशासन आमने-सामने
SOL में प्रदर्शनकारी छात्र और प्रशासन आमने-सामने

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (School of open learning) में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्र एसओएल प्रशासन से ऑफलाइन क्लास और स्टडी मैटेरियल की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि एसओएल स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की है तो दूसरी ओर एसओएल प्रशासन ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ बदसलूकी की और अभद्र भाषा का उपयोग किया है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर एसओएल प्रिंसिपल डॉ. उमा शंकर पांडेय की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके अलावा प्रदर्शनकारी छात्रों के द्वारा भी एसओएल प्रशासन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई है. वहीं इस पूरे घटना की डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने निंदा की है.

बता दें कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के प्रिंसिपल डॉ. उमा शंकर पांडेय ने कहा कि 28 फरवरी से चौथे और छठे सेमेस्टर की बीकॉम, बीए प्रोग्राम और 6 मार्च से बीकॉम ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस के छात्रों की ऑफलाइन क्लास शुरू की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि फर्स्ट ईयर के एग्जाम अगले महीने से हैं और इन छात्रों की ऑनलाइन मोड में क्लास पूरी हो गई है.

साथ ही कहा कि थर्ड ईयर के छात्रों के स्टडी मैटेरियल पर उन्होंने कहा कि डीयू ने सिलेबस अपडेट किया है. वह ओवर साइट कमेटी से जल्द ही पास होकर आया है. कोर्स मैटेरियल तैयार किया जा रहा है. जल्द ही इसे प्रिंट करवाया जाएगा. लेकिन अधिकतर स्टडी मैटेरियल ऑनलाइन अपलोड किया जा चुका है. डॉ. उमा शंकर पांडेय ने बताया कि फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा मई माह में आयोजित की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.