ETV Bharat / city

दिल्ली यूनिवर्सिटी खोलने की मांग, ABVP का साउथ कैम्पस में प्रदर्शन, धरने पर बैठे छात्र

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 7:37 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (Delhi University Students Union) के अध्यक्ष अक्षय दहिया ने ईटीवी भारत को बताया कि नौ फरवरी को एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग हैं. यूनिवर्सिटी को खोलने के लिए ABVP के कार्यकर्ता एकेडमिक काउंसिल का घेराव करेंगे.

धरने पर बैठे छात्र
धरने पर बैठे छात्र

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) के आदेश के बाद दिल्ली के ज्यादातर शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोल दिया गया है. जेएनयू में भी फुल कैपेसिटी के साथ क्लास चलनी शुरू हो गई हैं, लेकिन अबतक दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) को नहीं खोला गया है, जिसको लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र यूनियन (Delhi University Students Union) ने प्रदर्शन किया. डीयू के नॉर्थ कैम्पस में ABVP से जुड़े हुए आठ छात्र धरने पर बैठ गए हैं.

बीते दो साल से कोरोना महामारी के चलते दिल्ली यूनिवर्सिटी बंद है. जिसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा है. दो साल होने को हैं, लिहाजा छात्रों का कहना है कि जिन छात्रों ने दो साल पहले एडमिशन लिया था वह कैंपस की महत्ता को समझ ही नहीं पाए हैं, लेकिन अब डीडीएमए ने शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी है, ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी को भी फुल फेज से खोलना चाहिए.

डीयू कैंपस खोलने की मांग

ये भी पढ़ें- डीयू : छात्रों को अभी कॉलेज खुलने के फैसले का इंतजार

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (Delhi University Students Union) के अध्यक्ष अक्षय दहिया ने ईटीवी भारत को बताया कि नौ फरवरी को एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग हैं. यूनिवर्सिटी को खोलने के लिए ABVP के कार्यकर्ता एकेडमिक काउंसिल का घेराव करेंगे. साथ ही उन्होंने भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी है.

डीयू परिसर में ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
डीयू परिसर में ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन


कोरोना के कारण दिल्ली के तमाम स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी पिछले दो साल से बंद थीं, लेकिन अब कोरोना की रफ्तार कम हुई तो धीरे धीरे दिल्ली में स्कूल, कॉलेज और यूनिर्वसिटी खोलने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसलिए अब छात्रों की मांग है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस को भी खोला जाए.

Last Updated : Feb 8, 2022, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.