ETV Bharat / city

Delhi University: साइंस के छात्रों के लिए जल्द खुलेगा कॉलेज

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 7:58 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के लिए कॉलेज खुलने का इंतजार अब खत्म होती दिख रही है. इस सप्ताह से साइंस के छात्रों को कॉलेज जाने की अनुमति कोरोना गाइडलाइन के साथ मिल सकती है.

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय

नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के लिए कॉलेज खुलने का इंतजार भी अब जल्द खत्म होने जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसी सप्ताह साइंस के सभी छात्रों के लिए कॉलेज खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी.

दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से रणनीति बनाई जा रही है कि किस तरह से साइंस के सभी वर्ष के छात्रों के लिए कॉलेज खोला जा सकता है. उन्होंने कहा कि कॉलेज खोलने को लेकर इस सप्ताह के अंत तक गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी. साथ ही कहा कि फिलहाल की स्थिति में केवल साइंस के सभी वर्ष के छात्रों के लिए ही कॉलेज खोलने की योजना है. वह भी केवल प्रैक्टिकल के लिए ही खोला जाएगा.

डॉ. विकास गुप्ता ने कहा कि छात्र कॉलेज आने के लिए आतुर है, लेकिन फिलहाल की परिस्थिति में सभी छात्रों को बुलाना मुमकिन नहीं है. अभी साइंस के छात्रों को कॉलेज बुलाना इसलिए जरूरी है, क्योंकि उन्हें अपने प्रैक्टिकल करने होते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे स्थिति में सुधार होगा आर्ट्स और कॉमर्स के छात्रों के लिए भी कॉलेज खोलने की योजना बनाई जाएगी. फिलहाल केवल साइंस के सभी छात्रों को ही कॉलेज आने की स्वीकृति रहेगी.

आपको बता दें कि कोविड-19 की पहली लहर में स्थिति जब सामान्य होने लगी थी, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से साइंस के फाइनल ईयर के छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए कॉलेज आने की मंजूरी दी गई थी, लेकिन जिस तरीके से कोविड-19 की दूसरी लहर में केस बढ़ने लगे थे, ऐसे में सभी के लिए कॉलेज पूरी तरह से बंद कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें: DU : NSUI ने छात्रों की समस्याओं को लेकर जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इसे भी पढ़ें: ABVP कर रहा छात्रों की मदद, 20 पाठ्यक्रमों में चला रहा क्रैश कोर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.