ETV Bharat / city

डीयू एडमिशन : इस तारीख को जारी हो सकती है कट ऑफ, प्रक्रिया में नहीं होगा कोई बदलाव

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 4:25 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 2,87,227 छात्रों ने आवेदन शुल्क जमा किया है और वो कटऑफ जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन जल्द ही इसकी तारीख घोषित कर सकता है.

डीयू एडमिशन
डीयू एडमिशन

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 21-22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. वहीं आवेदनकर्ता छात्रों को अब कटऑफ की तारीख का इंतजार है. जानकारी के मुताबिक, एक अक्टूबर को कट ऑफ जारी की जा सकती है. इसके अलावा बोर्ड परीक्षा परिणाम का असर कट ऑफ पर भी देखने को मिलेगा. बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन को सभी छात्रों के रिजल्ट का इंतजार है, जिससे कि किसी भी छात्र को एडमिशन में परेशानी न आए.



स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 अगस्त को खत्म हो गई है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ एक अक्टूबर को जारी की जा सकती है. वहीं दाखिले की प्रक्रिया चार अक्टूबर से शुरू की जा सकती है.

पहले की तरह ही इस वर्ष भी छात्रों को एडमिशन के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा. मालूम हो कि पहले कहा जा रहा था कि इस वर्ष छात्रों को एडमिशन के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा, लेकिन इस बात पर सहमति नहीं बनी. वहीं प्रशासन ने कहा कि दखिले में किसी भी छात्र को कोई परेशानी न हो इसके चलते दाखिला प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- डीयू के कॉलेज अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशाला सत्र बहाल करने को तैयार




दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए इस वर्ष स्नातक पाठ्यक्रम में करीब 65,000 सीट पर दाखिले के लिए 4,38,696 छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 2,87,227 छात्रों ने आवेदन शुल्क जमा किया है. वहीं आवेदन शुल्क जमा करने में लड़कियों की संख्या सभी वर्गों को मिलाकर 1,49,952 रही जबकि लड़कों की 1,37,271 है.

ये भी पढ़ें- एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय ने गठित की 15 सदस्यीय कमेटी


दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने पहली कटऑफ जारी कर दी है. इसके मुताबिक इकोनॉमिक्स ऑनर्स में 99.5 फ़ीसदी कटऑफ निर्धारित की गई है जो कि सबसे अधिक है. वहीं कॉलेज प्रशासन ने कहा कि जल्द ही इंटरव्यू के लिए तारीख की घोषणा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.