ETV Bharat / city

DU में शुरू हुई दाखिले की दौड़, 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 10:23 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 10:31 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए दौड़ शुरू हो गई है. इस बार स्नातक पाठ्यक्रम में 13 विषयों में प्रवेश परीक्षा के तहत छात्रों को एडमिशन मिलेगा. इसके अलावा कोविड-19 की वजह से इस वर्ष भी ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा का ट्रायल नहीं होगा, बल्कि सर्टिफिकेट के आधार पर ही छात्रों को एडमिशन मिलेगा.

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए दौड़ शुरू हो गई है. कोविड-19 की वजह से, इस वर्ष भी दाखिले के लिए प्रक्रिया पूरी से ऑनलाइन रहेगी. इच्छुक छात्र स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 31 अगस्त तक www.ugadmission.ac.in पर आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल तीन घंटे की देरी से खुला. 2 घंटे के अंदर 8087 छात्रोंं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है.



बता दें कि इस बार स्नातक पाठ्यक्रम में 13 विषयों में प्रवेश परीक्षा के तहत छात्रों को एडमिशन मिलेगा. इसके अलावा कोविड-19 की वजह से इस वर्ष भी ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा का ट्रायल नहीं होगा, बल्कि सर्टिफिकेट के आधार पर ही छात्रों को एडमिशन मिलेगा. स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 65 हज़ार सीट हैं.

रामानुजन कॉलेज
रामानुजन कॉलेज

वहीं, प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. साथ ही निगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से शुरू होगी. इसका परिणाम अक्टूबर में जारी किया जाएगा. इसके बाद कॉलेज और डिपार्टमेंट में एडमिशन अक्टूबर में शुरू होंगे.

किरोड़ीमल कॉलेज
किरोड़ीमल कॉलेज
कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर, इस वर्ष भी डीयू में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी और स्पोर्ट्स कैटेगरी में छात्रों को एडमिशन ट्रायल नहीं, बल्कि सर्टिफिकेट के आधार पर ही मिलेगा. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जल्द ही गाइडलाइन जारी करने की बात कही गई है.
हिंदू कॉलेज
हिंदू कॉलेज
बता दें कि डीयू ने स्नातक पाठ्यक्रम में मेरिट और प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए फीस में वृद्धि नहीं की है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में अभी किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा जो छात्र माइनॉरिटी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें डीयू में रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा.
रामजस कॉलेज
रामजस कॉलेज
दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिला विभाग ने छात्रों को सलाह दी है कि वह आवेदन करते समय 12वीं की मार्कशीट में, जो नाम लिखा है, वही लिखें. छात्र को एडमिशन पोर्टल पर रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के जरिए एडमिशन के लिए आवेदन करना होगा. वह ईमेल आईडी एक्टिव रहनी चाहिए, जिससे कि आवेदनकर्ता को दाखिले से जुड़ी जानकारी समय पर मिलती रहे. साथ ही आवेदनकर्ता को लेटेस्ट गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र से एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सलाह दी है.
ये भी पढ़ें-Delhi University : स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू


बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में 65 हज़ार सीट के लिए छात्र आवेदन करेंगे. आवेदन करने के लिए छात्रों को डीयू के अधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in या www.ugadmission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

ये भी पढ़ें-DU Admission: UG कोर्स के लिए 2 अगस्त से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Last Updated : Aug 2, 2021, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.