ETV Bharat / city

DU: साइंस स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज खोलने का आदेश 24 घंटे में वापस, शिक्षकों ने जताया था विरोध

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 8:27 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय में साइंस के सभी स्टूडेंट्स के लिए 16 अगस्त से कॉलेज और विभाग खोलने के आदेश को 24 घंटे के अंदर ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने वापस ले लिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की कोषाध्यक्ष प्रोफेसर आभा देव हबीब ने विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है.

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन, college opening order
दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज खोलने का आदेश वापस

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में साइंस के सभी स्टूडेंट्स के लिए 16 अगस्त से कॉलेज और विभाग खोलने के आदेश को 24 घंटे के अंदर ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने वापस ले लिया है. बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन के कॉलेज खोलने के आदेश के बाद शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया था.

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 6 अगस्त को जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्नातक और परास्नातक छात्रों के लिए कॉलेज खोलने के आदेश वापस ले लिया गया है. इसके अलावा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 5 अगस्त को जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि 16 अगस्त से स्नातक और परास्नातक के सभी छात्रों के लिए प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के लिए कॉलेज खोला जा रहा है.

पढ़ें: दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी सेक्शन का हुआ उद्घाटन

पढ़ें: मनी लाउंड्रिंग कानून के प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिका पर CBI और ED को नोटिस जारी

वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की कोषाध्यक्ष प्रोफेसर आभा देव हबीब ने विश्वविद्यालय प्रशासन के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के कॉलेज खोलने के आदेश को वापस लेने के बाद शिक्षकों और छात्रों की चिंता अब कुछ हद तक कम हुई है. साथ ही कहा कि बड़ी संख्या में शिक्षकों को अभी तक वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं लगी है. साथ ही कहा कि 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए अभी वैक्सीन शुरू ही हुई है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को कॉलेज खोलने के आदेश जारी करने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी शिक्षकों, नॉन-टीचिंग और छात्रों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.