ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस ने किया 10 लाख की लूट का पर्दाफाश, हथियार के साथ दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 10:13 AM IST

जनकपुरी में हुई 10 लाख की लूट मामले का स्पेशल सेल ने खुलासा कर दिया. इसमें दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से स्पेशल सेल ने एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद किया है.

10 लाख की लूट का पर्दाफाश
10 लाख की लूट का पर्दाफाश

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में हुई 10 लाख रुपए की लूट मामले का (Two arrested in robbery case) स्पेशल सेल ने खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने एक प्राइवेट फर्म के कलेक्शन एजेंट को अपना शिकार बनाया था. उनके पास से स्पेशल सेल ने एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद किया है. आरोपियों की पहचान बलबीर, अमन, सोहन, सरोज और विनोद सरोज के तौर पर हुई है.

डीसीपी (स्पेशल सेल) जसमीत सिंह के मुताबिक, एसीपी ह्रदय भूषण की टीम को जांच में पता चला था कि 10 लाख की लूट मामले में शाामिल बदमाश सोहन पीतमपुरा इलाके में आने वाला है. पहले से घात लगाए बैठी पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इससे पूछताछ के बाद दूसरे बादमाश विनोद को यूपी के आजमगढ़ से गिरफ्तार किया गया.

Robbery case
गौरतलब है कि 14 जुलाई को एक निजी कंपनी में कार्यरत कलेक्शन एजेंट (robbery case in Delhi) अमित कक्कड़ कंपनी का पैसा वसूल करके वापस कार्यालय जा रहे थे. इस दौरान जिला केंद्र फ्लाईओवर के पास लाल बत्ती पर बाइक सवार तीन बदमाश आए और अमित को रोक लिया. इसके बाद पिस्टल की बल पर 10 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़ें: Special Operation:4 भगौड़ा घोषित बदमाशों समेत 6 अपराधी अरेस्ट

गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि दोनों लुटेरे पश्चिम विहार इलाके में इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे. इस दौरान दोनों भीम नाम के एक बदमाश के संपर्क में आए, इसके बाद वे आपराधिक वारदात करने लगे. बाद में भीम कई मामलों में जेल भी गया. बदमाशों ने सरोज नाम से एक गिरोह भी बना लिया. जिस का सरगना विनोद है. फिलहाल पुलिस गिरोह के तीसरे बदमाश की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Last Updated : Aug 12, 2022, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.