ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 7:06 PM IST

delhi top ten news
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कैबिनेट की बैठक में क्या फैसला हुआ, दिल्ली के विभिन्न कोर्ट में क्या हुआ, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

  • हिरासत में लिए गए बीकेयू नेता युद्धवीर सिंह

गुजरात पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के महासचिव युद्धवीर सिंह को हिरासत में ले लिया है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इसकी निंदा करते हुए उनकी रिहाई की मांग की है.

  • युद्धवीर सिंह की रिहाई की मांग

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह को हिरासत में लिए जाने को लेकर राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि जल्द उनकी रिहाई हो वरना एनएच-9 जाम रहेगा.

  • निकिता हत्याकांड: दोषी तौसीफ और रेहान को उम्रकैद की सजा

निकिता तोमर हत्याकांड में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने दोनों दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. 24 मार्च को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज सरताज बासवाना ने तौसिफ और रेहान को दोषी करार देते हुए सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया था.

  • मुख्तार अंसारी को दो हफ्ते के अंदर पंजाब से यूपी शिफ्ट करो : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दो हफ्ते के अंदर पंजाब से उत्तर प्रदेश की जेल में भेजने का आदेश दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पंजाब की रोपड़ जेल से गैंगस्टर से विधायक मुख्तार अंसारी की हिरासत को उत्तर प्रदेश में बांदा जेल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया.

  • फोन टैपिंग मामला: केंद्रीय मंत्री ने की शिकायत, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग मामले में तुगलक रोड थाना पुलिस को शिकायत दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस शिकायत को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है.

  • दिल्ली: भारत बंद के चलते पटरियों पर बैठे किसान, रेल यातायात प्रभावित

किसानों के भारत बंद के कारण पंजाब की कई जगहों पर किसानों द्वारा ट्रैक पर बैठ जाने के चलते उत्तर रेलवे की 31 गाड़ियों को रोकना पड़ा है. वहीं दिल्ली आने वाली चार शताब्दी गाड़ियों को भी रद्द किया गया है.

  • महमूद प्राचा ने पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले को दी चुनौती

दंगों के कई केसों में पैरवी करने वाले वकील महमूद प्राचा ने अपने खिलाफ जारी सर्च वारंट की अनुमति देने के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के फैसले को पटियाला हाउस कोर्ट के सेशंस कोर्ट में चुनौती दी है.

  • कैदियों को जमानत के लिए देता था फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ठगी के मामले में फरार चल रहे एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान गजेंद्र नैयर के रूप में की है. आरोपी 65 वर्षीय डॉक्टर गजेंद्र को रोहिणी कोर्ट ने वर्ष 2011 में दर्ज ठगी मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था.

  • केडी सिंह के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लोगों से धोखाधड़ी करने और मनी लाऊंड्रिंग के मामले में जेल में बंद तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद केडी सिंह के खिलाफ ईडी की ओर से दायर चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है.

  • जानें कौन है पुलिस हिरासत से फरार हुआ फज्जा

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में बीते गुरुवार को पुलिस हिरासत से कुलदीप मान उर्फ फ़ज़्ज़ा नाम का एक कुख्यात बदमाश फरार हो गया. फरार हुए बदमाश के ऊपर हत्या, लूट, जबरन उगाही जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जानिए कौन है यह कुख्यात बदमाश कुलदीप मान.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.