ETV Bharat / city

दिल्ली में राहुल गांधी से मिले CM नीतीश कुमार, पढ़ें रात नौ बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 9:01 PM IST

delhi news
रात नौ बजे तक की बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें.

  • दिल्ली में सियासी हलचल : राहुल गांधी से मिले CM नीतीश कुमार

नीतीश कुमार दिल्ली दौरा (Nitish Kumar Delhi Tour) पर हैं. सोमवार शाम को सीएम नीतीश कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने पहुंचे. बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद यह पहली मुलाकात है.

  • दिल्ली में LG vs AAP: भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर उपराज्यपाल ने संजय सिंह सहित 5 नेताओं को भेजा नोटिस

बीते दिनों दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक समेत अन्य आप नेताओं ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे (Allegations of corruption on LG). विधानसभा सत्र में ये बातें ऑन टेबल कहीं थी.

  • जानें क्या होगा राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नया नाम

नई दिल्ली के राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' कर दिया जाएगा.

  • ऋषि सुनक हारे, लिज ट्रस होंगी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री

ब्रिटेन के पीएम की दौड़ में ऋषि सुनक को पीछे छोड़कर लिज ट्रस ने जीत हासिल कर ली है. अब लिज, ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी. सर ग्राहम ब्रैडी ने वेस्टमिंस्टर के क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय सेंटर में नतीजों का एलान किया. लिज ट्रस को उनकी जीत के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी.

  • हाईकोर्ट ने कहा- रिज्यूमे में लिखने के लिए याचिका दायर करने का अधिकार नहीं, जानिए क्या है मामला

दिल्ली युनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई कर रहे छात्र शिवम पांडेय ने दिल्ली में प्रदूषण से हाे रहे नुकसान के बदले मुआवजे की मांग काे लेकर याचिका दायर की थी. दिल्ली हाईकाेर्ट ने याचिका खारिज (Delhi High Court air pollution petition dismissed) करते हुए, कहा रिज्यूमे लिखने के लिए याचिका दायर करने का अधिकार नहीं है.

  • बिग बॉस 16 के घर में प्रवेश करेंगे राज कुंद्रा? पढ़िए पूरी खबर

चर्चा है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बिग बॉस 16 के घर में प्रवेश करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक राज कुंद्रा वास्तव में बिग बॉस 16 में भाग लेने के बारे में सोच रहे हैं. राज को जुलाई 2021 में कथित तौर पर अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और सितंबर में उन्हें जमानत दे दी गई थी.

  • हार के बाद ऋषि सुनक बोले- एक परिवार हैं कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य

ब्रिटेन में पीएम की दौड़ में लिज ट्रस ने बाजी मारी है. अब लिज, ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी. वहीं, हार पर ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य एक परिवार हैं.

  • गोल्फ कोर्स में ड्रेस कोड होता है, क्या विद्यार्थी वहां मिनी पहन कर आ सकते हैं : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कर्नाटक के सरकारी कॉलेजों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं के वकील पर सवालों की झड़ी लगा दी. कोर्ट ने कहा कि क्या कक्षा में एक विद्यार्थी का मिनी पहनने का विकल्प उचित होगा. साथ ही कहा कि एक गोल्फ कोर्स, रेस्तरां और कोर्ट रूम पर एक ड्रेस कोड लागू होता है.

  • मुनुगोड़े में टीआरएस के अभियान में शामिल होंगे 100 विधायक, सांसद

टीआरएस ने कहा कि हम मुनुगोड़े को हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. पार्टी ने कहा कि मुनुगोड़े में टीआरएस के अभियान में 100 विधायक शामिल होंगे. टीआरएस को उम्मीद है कि भारत का चुनाव आयोग (ईसीआई) सितंबर के अंत तक चुनाव अधिसूचना की घोषणा करेगा और उपचुनाव अक्टूबर के अंत तक होगा. राव के नाम से मशहूर केसीआर ने पहले ही नलगोंडा जिले के टीआरएस नेताओं के साथ पार्टी की रणनीति बनाने के लिए बैठक की थी.

  • अर्शदीप मामले में बीजेपी नेता ने पाकिस्तानी मीडिया की निंदा की

एशिया कप में पाकिस्तान से हार मिलने के बाद भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सुर्खियों में है. उनके बारे में फैलाई जा रही अफवाहों के सपोर्ट में अब बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भी सामने आ गए हैं. उन्होंने अर्शदीप को बेहतरीन खिलाड़ी बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.