ETV Bharat / city

भूकंप के झटकों से हिला अंडमान-निकोबार, पढ़ें सुबह नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 9:09 AM IST

delhi update news
सुबह नौ बजे तक की दस बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह नौ बजे तक की बड़ी खबरें..

  • महाराष्ट्र: आदित्य ठाकरे को छोड़ उद्धव गुट के विधायकों को अयोग्य घोषित करने का नोटिस

महाराष्ट्र की राजनीति में खींचतान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिंदे सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करने के बाद शिवसेना के नए चीफ व्हिप भरत गोगावले ने सोमवार उद्धव ठाकरे गुट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14 विधायकों को अयोग्य घोषित करने का नोटिस जारी कर दिया. हालांकि, इस नोटिस में आदित्य ठाकरे को शामिल नहीं किया.

  • अमेरिका: शिकागो में स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान गोलीबारी, छह की मौत

संदिग्ध हमलावर की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि वह श्वेत व्यक्ति है, जिसने सफेद और नीले रंग की टी शर्ट पहन रखी है. लेक काउंटी मेजर क्राइम टास्क फोर्स के प्रवक्ता क्रिस्टोफर कोवेली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमलावर ने किसी छत पर से राइफल से परेड में शामिल लोगों पर गोलीबारी की और वह राइफल बरामद कर ली गई है.

  • डॉक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर पर विवाद, कनाडा में भारतीय उच्चायोग का भी विरोध

भारतीय उच्चायोग ने कनाडा के अधिकारियों से हिंदू देवी काली से जुड़े विवादास्पद और गैर जिम्मेदार तस्वीर को हटाने का आग्रह किया है. टोरंटो के काउंसल जनरल ने कहा कि हमने अपनी भावनाओं से आयोजकों को अवगत करा दिया है.

  • जानिए क्या है दिल्ली में सब्जियों और फलों के दाम

राजधानी दिल्ली में रोजाना सब्जियों और फलों के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. चलिए जानते हैं दिल्ली के आजादपुर मंडी में फल और सब्जियों के क्या दाम हैं.

  • Delhi Sports School में दाखिले के लिए अब 12 जुलाई तक छात्र कर सकेंगे आवेदन

दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. छात्र अब 12 जुलाई तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख पांच जुलाई थी.

  • विवाह घर में शख्स ने खुद को आग लगाई, मौत

हैदराबाद में 20 वर्षीय युवक ने कथित रूप से एक शादी घर में खुद को आग लगा ली. जहां उस महिला की किसी और से शादी हो रही थी, जिससे वह प्यार करता था.

  • Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे ने किया बड़ा खुलासा- कैसे गिरी उद्धव सरकार

शिंदे ने कहा, हमारी संख्या कम थी (भाजपा की तुलना में), लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने हमें आशीर्वाद दिया. मोदी साहब ने शपथ ग्रहण से पहले मुझसे कहा था कि वह मेरी हरसंभव मदद करेंगे. अमित शाह साहब ने कहा कि वह हमारे पीछे चट्टान की तरह खड़े रहेंगे.

  • आरबीआई ने एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक के विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दी

एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को कहा कि उसे उसकी मूल कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के साथ विलय के प्रस्ताव के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी मिल गयी है. बैंक ने कहा कि एचडीएफसी को आरबीआई का 4 जुलाई, 2022 का पत्र मिला है.

  • भूकंप के झटकों से हिला अंडमान-निकोबार

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह आज सुबह भूकंप के झटकों से हिल उठा. इस आपदा के कारण किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

  • असम में प्रमुख इस्लामी संगठन ने बकरीद पर गाय की कुर्बानी नहीं देने का किया आग्रह

असम में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट की ओर से बकरीद पर गाय की कुर्बानी नहीं देने का आग्रह किया गया है. गाय के बदले अन्य दूसरे जानवरों की कुर्बानी देने का अनुरोध किया गया है. कहा गया कि इस बात का कोई उल्लेख या अनिवार्यता नहीं है कि गाय की ही बलि देनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.