ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:08 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में.

delhi top ten news till 9 am
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

  • पीएम मोदी जल्द ही दिल्ली मेट्रो की चालक रहित ट्रेन को दिखा सकते हैं हरी झंडी

देश को जल्द ही पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. शुरुआत दिल्ली से होगी. 25 दिसंबर के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चालक रहित मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं.

  • देश के कई हिस्सों में शीतलहर चलने से बढ़ी ठंड, ठिठुरे लोग

उत्तर भारत में शीतलहर के चलते ठंड भी बढ़ गई है. भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में शीतलहर चल सकती है और पूरा दिन ठंडा रहेगा.

  • आंदोलन का 23वां दिन: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ गतिरोध गहराता दिख रहा है. इसी बीच गुरुवार को किसान आंदोलन के 22वें दिन कृषि मंत्री तोमर ने 8 पन्नों का पत्र लिखा है. किसानों को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा कि कृषि सुधार किसानों के हित में किए गए हैं.

  • असंतुष्ट नेताओं से मिलेंगी सोनिया, कमलनाथ बने सूत्रधार

बीते दिनों कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं ने पार्टी के नेतृत्व को लेकर एक चिट्ठी लिखी थी. इसके बाद कांग्रेस नेता दो खेमे में बंट गए थे. सूत्रों की मानें तो कई वरिष्ठ नेता नेतृत्व बदलने और चुनाव कराने के पक्ष में थे. इसी मामले को लेकर पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी 23 असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात करेंगी. ईटीवी भारत संवाददाता नियामिका की रिपोर्ट.

  • दिल्ली के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके, दहशत में लोग

दिल्ली के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र हरियाणा में गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में है.

  • प्रवासी दिवस विशेष: मजदूरों को अब भी है रोटी का संकट, रोजी का अनलॉक कब?

लॉकडाउन के बाद भी प्रवासी मजदूरों की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है. आज भी ये मजदूर कामकाज न मिलने से काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. दो वक्त की खाना जुटाना भी इनके लिए भारी पड़ रहा है. आइए जानते है इन मजबूर मजदूरों के हालात.

  • आतिशी और राघव चड्ढा पहुंचे हाईकोर्ट, अमित शाह और उप-राज्यपाल के आवास पर धरने की मांगी अनुमति

दिल्ली सरकार के दो विधायकों ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री और उप-राज्यपाल के आवास के बाहर उत्तरी दिल्ली नगर निगम में करीब ढाई हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के खिलाफ चार लोगों का धरना देने की अनुमति मांगी है.

  • दिल्ली: 90 हजार टेस्ट और 1363 कोरोना केस, घटकर डेढ़ फीसदी हुई संक्रमण दर

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर पहली बार डेढ़ फीसदी पर आ गई है, वहीं सक्रिय मरीजों की दर लगातार कम होकर अब तक के सबसे कम स्तर 1.98 फीसदी पर आ गई है. गौर करने वाली बात यह भी है कि लगातार दूसरे दिन रिकवरी दर 96 फीसदी को पार कर गई है.

  • किसान आंदोलन: बिहार से साइकिल चलाकर दिल्ली पहुंचे 60 वर्षीय मांझी, कहा- रद्द हो कानून

किसानों के विरोध में शामिल होने के लिए बिहार के सिवान से 1100 किमी साइकिल चलाकर 60 वर्षीय सत्य देव मांझी 11 दिन में दिल्ली पहुंचे. वहीं दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मोदी सरकार जल्द से जल्द तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे.

  • डीयू : नई शिक्षा नीति को लेकर बैठकों का दौर शुरु, 4 साल का होगा स्नातक पाठ्यक्रम

दिल्ली विश्वविद्यालय में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लागू करने को लेकर कई कोर्स स्ट्रक्चर में बदलाव की शुरुआत हो गई है. जहां एक ओर एनईपी कैसे लागू हो इस पर चर्चा चल रही है तो वहीं दूसरी ओर डूटा की कोषाध्यक्ष आभा देव हबीब ने इसे सरकार का थोपा हुआ फैसला बताया और कहा कि इससे छात्रों में उच्च शिक्षा की गंभीरता खत्म हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.