ETV Bharat / city

यूक्रेन में रूस के हमले से कभी न भूलने वाली तबाही का मंजर, पढ़ें सात बजे की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 25, 2022, 7:03 PM IST

सात बजे तक की दस बड़ी खबरें
सात बजे तक की दस बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सात बजे तक की दस बड़ी खबरें..

  • नई दिल्ली स्थित यूक्रेन दूतावास पहुंचे युद्ध क्षेत्र में फंसे छात्रों के परिजन

यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत (Beginning Of The War In Ukraine) के साथ, नई दिल्ली (Goverment Of India) के लिए सबसे बड़ी चिंता वहां फसे 20,000 भारतीय छात्रों की सुरक्षा है. वहां फंसे छात्रों के परिवार के सदस्य सुबह से नई दिल्ली में यूक्रेनी दूतावास के बाहर खड़े हैं और अधिकारियों से आश्वासन मांग रहे हैं.

  • दिल्ली हाईकोर्ट को मिले चार नये जज

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए चार नए न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त किया है.

  • 23 मार्च से शुरू होगा दिल्ली का बजट सत्र

दिल्ली विधानसभा की बजट सत्र 23 मार्च से शुरू होगा. बता दें कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली के बजट के लिए दिल्लीवासियों से 22 फरवरी तक सुझाव मांगे थे.

  • शादी से इनकार किया तो युवक पर मूसल लेकर टूट पड़ी युवती, देखें वीडियो

नारी स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ के संबंध में कहा जाता है कि 'रुप तो है ये दुर्गा का पर काली भी बन जाती है.' आंध्र प्रदेश के कुरनूल में ऐसी ही एक काली की अवतार से सामना हुआ एक युवक का. बता दें कि देवी काली को मां दुर्गा का विकराल रूप माना जाता है.

  • Russia Ukraine Crisis : यूएनएससी में आने वाले प्रस्ताव पर रूस ने भारत का समर्थन मांगा

यूक्रेन पर हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ प्रस्ताव लाया जा रहा है. रूस ने इस प्रस्ताव पर भारत से समर्थन मांगा है. भारत ने अभी तक अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है. भारत ने कहा है कि वह इस प्रस्ताव के ड्राफ्ट पर विचार कर रहा है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस वीटो पावर का प्रयोग कर प्रस्ताव को बेअसर करने का प्रयास कर सकता है.

  • यूक्रेन में रूस के हमले से कभी न भूलने वाली तबाही, देखिए युद्ध के भयावह मंजर

यूक्रेन और रूस के युद्ध की विभीषिका सामने आने लगी है. यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में की गई सैन्य कार्रवाई के बाद कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं. यूक्रेन में वॉर की वीडियो में देखा जा सकता है कि रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद यूक्रेन की कई इमारतों में आग लग गई है.

  • ukraine crisis : मानवीय संकट गहराने के आसार, रूस की सैन्य कार्रवाई पर UNSC में प्रस्ताव

यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई (Russia attack Ukraine) के बाद मानवीय संकट पैदा होता दिख रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि पहले दिन के मिलिट्री ऑपरेशंस में 137 लोगों की मौत...

  • अगर पुतिन नाटो देशों में घुसे तो अमेरिका करेगा हस्तक्षेप: बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) देशों में घुसे, तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा.

  • Delhi riots 2020: 1356 आरोपी अब भी सलाखों के पीछे, 2400 से ज्यादा गिरफ्तारी

साल 2020 में दिल्ली में हुए दंगों को आज पूरे दो साल बीत चुके हैं. इन दंगो में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कई लोगों की हत्याएं हुई, कई लोग घायल हुए और कई पुलिस टीमें स्थिति नियंत्रण करने के लिए तैनात की गई. पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना दिल्ली दंगो में हुई कानूनी कार्रवाई की जानकारी दे रहे हैं.

  • Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र, नागरिक- लगा रहे मदद की गुहार

यूक्रेन में 20,000 से अधिक भारतीय फंसे हुए हैं (indian stranded in ukraine). इनमें अधिकतर छात्र हैं. महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक और उत्तराखंड सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विभिन्न राजनीतिक दलों ने सरकार से यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. झारखंड राज्य के भी कई लोग वहां फंसे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.