ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:19 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi top ten news till 7 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

  • बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा रद्द, गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं होंगे शामिल

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने भारत यात्रा रद्द कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनसन ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है.

  • दिल्ली में अब तक 90 लाख से ज्यादा स्ट, 24 घंटे में आए 442 केस

दिल्ली में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 90 लाख को पार कर गया है. बीते 24 घंटे में करीब 80 हजार टेस्ट हुए हैं, जिनमें से 442 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं संक्रमण दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है.

  • ठंड-बारिश के बीच डटे अन्नदाता, थोड़ी देर में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक

सिंघु बॉर्डर पर शाम से लेकर रात तक बारिश होती रही. जिसके कारण बॉर्डर पर चल रहे लंगर बंद करने पड़े थे. बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान भूखे न रहे उनके लिए लोग पंजाब से भी खाना लेकर बॉर्डर पहुंचे.

  • श्मशान हादसा: आरोपियों पर लगाया जाएगा रासुका, सीएम योगी ने दिए निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर में श्मशान की छत गिरने की घटना में जान गंवाने वालों के परिवार के लिए 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

  • मोदी सरकार को राहत, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी

उच्चतम न्यायालय केन्द्र की महत्वाकांक्षी 'सेंट्रल विस्टा परियोजना' को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज अपना फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन समेत अन्य इमारतों के निर्माण को मंजूरी दे दी है.

  • दिल्ली हिंसा: आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी

दिल्ली हिंसा के सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 19 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले 22 दिसंबर को इन आरोपियों की हिरासत चार जनवरी तक बढ़ाई गई थी. आज सुनवाई के दौरान उमर खालिद ने चार्जशीट की सॉफ्ट कॉपी भी मांगी, जिसका पब्लिक प्रोसिक्यूटर ने विरोध नहीं किया.

  • देश में नए स्ट्रेन के 20 और मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 58

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) से अबतक देश में कुल 58 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. देश में मंगलवार को ब्रिटेन म्यूटेंट स्ट्रेन के 20 नए मामले सामने आए हैं. ये सभी 20 नए मामले पुणे की लैब में मिले हैं.

  • कई राज्यों में पक्षियों की मौत के बाद बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, अलर्ट जारी

देश के कई राज्यों में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल और हिमाचल प्रदेश में कई पक्षियों की मौत हो रही है. पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है.

  • उमर खालिद चार्जशीट लीक करने के मामले में नोटिस

दिल्ली हिंसा मामले पर कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद की चार्जशीट लीक करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए जांच अधिकारी को नोटिस जारी किया है. उमर खालिद ने अपनी याचिका में कहा था कि कुछ मीडिया संस्थानों की ओर से मुझे बदनाम करने की कोशिशें की जा रही हैं.

  • चांदनी चौक: हनुमान मंदिर तोड़े जाने के विरोध में वीएचपी ने निकाला मार्च

चांदनी चौक में प्राचीन हनुमान मंदिर तोड़े जाने के बाद इस पूरे मामले पर राजनीति ने राजधानी दिल्ली में तूल पकड़ लिया है. सभी राजनीतिक दल इस पूरे मामले को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.