ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 7:01 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi top ten news till 7 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

  • सरकार-किसानों नेताओं के बीच फिर नहीं बनी बात, किसान अपनी मांग पर अड़े

सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने पर कोई बात नहीं की. सरकार ने एमएसपी पर केवल लिखित आश्वासन दिया है. एमएसपी की गारंटी के लिए कोई कानून नहीं.

  • नगालैंड छह महीने के लिए 'अशांत क्षेत्र' घोषित, गृह मंत्रालय की अधिसूचना जारी

नगालैंड छह महीने के लिए 'अशांत क्षेत्र' घोषित कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट (आफस्पा) के तहत यह फैसला लिया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.

  • अलविदा 2020: कोरोना की मार पड़ी DU पर भारी, पढ़ाई से लेकर प्रदर्शन सबकुछ हुआ ऑनलाइन

डीयू देश के शिक्षा जगत में अलग स्थान रखता है. हर विद्यार्थी की चाह होती है कि यहां शिक्षा ग्रहण कर सकें. कोविड-19 की मार से यह विवि भी नहीं बच पाया. विद्यार्थियों से भरे कैंपस, कैंटीन की रौनक, क्लासरूम की शरारतें और रंगारंग कार्यक्रमों से गुलज़ार रहने वाले डीयू में सन्नाटा पसरा हुआ है.

  • तैयार है दिल्ली का पहला कोविड वैक्सीनशन सेंटर, देखिए क्या है व्यवस्था और प्रक्रिया

दिल्ली में पहला कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनकर तैयार हो गया है. यहां मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति से लेकर वैक्सीनेशन से जुड़ी तमाम तैयारियां भी पूरी की जा चुकी हैं. देखिए, मॉडल कोविड वैक्सीनेशन सेंटर से ग्राउंड रिपोर्ट.

  • आठ बजे के बाद सीपी जाने से बचें, ड्रंकन-ड्राइव पर होगा सख्त एक्शन

न्यू ईयर से पहले कनॉट प्लेस पर आने-जाने के लिए रात आठ बजे के बाद वाहनों को अनुमति नहीं मिलेगी. केवल उन्हीं वाहनों को अनुमति मिलेगी, जिनके पास होटल द्वारा जारी किए गए पास होंगे. वहीं रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्री बाहर नहीं आ सकेंगे. वहीं आखिरी मेट्रो चलने तक यात्री अंदर जा सकेंगे.

  • दिल्ली सरकार में बड़े स्तर पर फेरबदल, कई अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

दिल्ली सरकार में बड़े स्तर पर अधिकारियों के फेरबदल हुए हैं. कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है, वहीं कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त किया गया है.

  • नए साल पर होने वाले जश्न को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सतर्क

दिल्ली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हो गई है और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर खास ध्यान रखेगी. साउथ दिल्ली के ट्रैफिक डीसीपी सुरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि ड्राइवर पर शक होने पर उनका मेडिकल टेस्ट होगा और उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

  • मौसम: दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप, पारा 3.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का

राजधानी दिल्ली पर सर्दी का सितम हावी होता दिख रहा है. इसी के चलते दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कि सामान्य से चार डिग्री कम है. सुबह-सुबह इलाकों में कोहरा देखने को भी मिला.

  • UP के सरकारी स्कूल का देखने पहुंचे थे AAP MLA सोमनाथ भारती, पुलिस ने दिया रोक

प्रयागराज में आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को पुलिस ने रोककर वापस भेज दिया. वे एक स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे. आम आदमी पार्टी के नेता का आरोप है कि इतने ज्यादा पुलिस बल के साथ उन्हें रोका गया, मानों किसी अपराधी को रोकने आए हों.

  • चेन्नई कस्टम ने जब्त किया 30 लाख रुपये से ज्यादा का सोना, यात्री गिरफ्तार

अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए एक यात्री को सोने की स्मगलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.