ETV Bharat / city

जानें लालू यादव के चारा घोटाले की फेहरिस्त और सजा, पढ़ें पांच बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 5:04 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें पांच बजे तक की बड़ी खबरें..

delhi top ten news till 5 pm
पांच बजे तक की बड़ी खबरें

  • जानें लालू यादव के चारा घोटाले की फेहरिस्त, कब कितनी मिली सजा

चारा घोटाले के पांच मामलों में लालू यादव दोषी करार (Lalu Yadav Fodder Scam) दिए जा चुके हैं. अब ऐसे में चुनावी राजनीति में आने के उनके मंसूबों पर लगभग पानी फिर गया है. चारा घोटोले में लालू यादव को अब तक कुल 32 साल की सजा सुनाई जा चुकी है. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में भी लालू को 5 साल की सजा सुनाई गई है.

  • दिल्ली बीजेपी ने चला बड़ा चुनावी दांव, तीनों निगमों में 16346 सफाई कर्मचारी होंगे स्थायी

दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी ने बड़ा चुनावी दांव चला है. सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि तीनों निगमों में बीजेपी की सरकारें कुल 16346 कर्मचारियों को पक्का करेंगी.

  • कुमार विश्वास के बयान से दिल्ली बीजेपी का केजरीवाल पर हमला, लगातार चाैथे दिन प्रदर्शन

राजधानी दिल्ली में आज लगातार चौथे दिन दिल्ली बीजेपी के द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Delhi BJP protest against Arvind Kejriwal) किया गया. दिल्ली के लगभग 200 फुट ओवरब्रिज पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को देश विरोधी बताने वाले बैनर भी लगाए गए. निगम चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी के द्वारा कुमार विश्वास ने जो अरविंद केजरीवाल को लेकर जाे बयान दिया है उसे भुनाने का प्रयास किया जा रहा है.

  • बजरंग दल कार्यकर्ता हत्या मामले में दो गिरफ्तार, पत्थरबाजी, वाहन जलाए

कर्नाटक के शिवमोग्गा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद से शिवमोगा में तनाव की स्थिति बन हुई है. जिस दौरान शव ले जाया जा रहा था, पत्थरबाजी की गई, कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए (Stone pelting, vehicles burnt in Shivamogga).

  • मोदी-योगी सरकार में रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार : सोनिया गांधी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीन चरणों का मतदान हो चुका है. रायबरेली में 23 फरवरी को मतदान होना है. कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा. सोनिया ने कहा कि किसानों के लिए योगी सरकार ने कुछ नहीं किया. किसानों को उनकी उपज का दाम नहीं मिल रहा.

  • मेयर के खिलाफ निगम मुख्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे नेता विपक्ष

पूर्वी दिल्ली नगर के नेता विपक्ष मनोज त्यागी साथी आप पार्षदों के साथ पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. भूख हड़ताल पर बैठे आप नेता भजन-कीर्तन करके पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर का विरोध कर रहें हैं.

  • दिल्ली वासियों को दिल्ली सरकार जल्द दे सकती है हेल्थ कार्ड का तोहफा

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) जल्द ही वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश कर सकती है. इस बजट में सरकार दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा दे सकती है.

  • आंध्र प्रदेश सरकार में आईटी एवं उद्योग मंत्री गौतम रेड्डी का निधन

आंध्र प्रदेश सरकार में आईटी एवं उद्योग मंत्री गौतम रेड्डी का आज (सोमवार को) निधन हो गया. वह 50 वर्ष के थे.

  • पीएम मोदी ने वेबिनार को किया संबोधित, बोले- आज की युवा पीढ़ी भविष्य की राष्ट्र निर्माता है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्रीय बजट 2022 में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन पर एक वेबिनार को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि 2022 के बजट में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी पांच बातों पर बहुत जोर दिया गया है.

  • जब चौथी मंजिल की खिड़की पर खड़ी हो गई महिला, होश उड़ा देगा ये वीडियो

गाजियाबाद में चौथी मंजिल की खिड़की से बाहर निकल कर एक महिला सफाई कर रही थी. इससे जरा सी चूक होने पर उसकी जान भी जा सकती थी. अभी महिला का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.