ETV Bharat / city

सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, गंगा राम अस्पताल में भर्ती, पढ़ें तीन बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 3:10 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल.कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें तीन बजे तक की दस बड़ी खबरें

delhi top ten news
पढ़ें तीन बजे तक की बड़ी खबरें

  • प्रयागराज हिंसा: जावेद पंप के घर पर गरजा 'बाबा का बुलडोजर', बाहर फेंका सामान

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने रविवार (12 जून) को हिंसा के कथित मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर पर कार्रवाई की है. पीडीए ने जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चलाया है.

  • राहुल को भेजा गया ईडी का समन 'निराधार', करेंगे विरोध : चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि राहुल गांधी को ईडी का भेजा गया समन निराधार है. उन्होंने कहा कि वह इसका विरोध करेंगे. चिदंबरम ने कहा कि सोमवार को कांग्रेस इसके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेगी.

  • सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, गंगा राम अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की तबीयत खराब हो जाने पर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ( Randeep Singh Surjewala) ने ट्वीट कर दी.

  • '10वीं के रिजल्ट देखकर सबने कह दिया था यह कुछ नहीं करेगा', आज हैं कलेक्टर

आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी में स्कूल के समय से ही बच्चों पर हमेशा ही अच्छा करने का दबाव बना रहता है. और स्कूल के परिणाम मां-बाप की उम्मीदों के अनुरूप नहीं आए, तो सारा 'ठीकरा' बच्चों पर ही फोड़ दिया जाता है, अक्सर उन्हें कहा जाता है कि अब यह आगे कुछ नहीं कर सकता है. अगर आप भी यही सोचते हैं, तो यह खबर जरूर पढ़िए. एक छात्र जिसकी दसवीं के परिणाम देखकर सबने कह दिया था कि अब इससे कुछ नहीं हो सकता है. आज वह व्यक्ति भरूच का कलेक्टर है.

  • दिल्ली के यमुना खादर इलाके में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप

ईस्ट दिल्ली के यमुना खादर इलाके में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची एनएसजी की टीम ने ग्रेनेड को जप्त कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है.

  • रोहित जोशी मामले में पीड़ित युवती पर बदमाशों ने फेंका केमिकल

रोहित जोशी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती पर शनिवार रात हमला किया गया. आरोप है कि दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में युवती पर ऑटो सवार युवकों ने उस पर केमिकल फेंका और फरार हो गए.

  • Warter crisis : हरियाणा ने नहीं छोड़ा यमुना में अतिरिक्त पानी तो आधी दिल्ली में जलापूर्ति हो जाएगी ठप

राजधानी में गर्मी की शुरुआत होते ही जल संकट की समस्या भी गंभीर होने लगती है. लेकिन इस बार जल संकट का ऐसा दुष्प्रभाव पड़ा है कि अगर हरियाणा सरकार आगे बढ़कर यमुना में अतिरिक्त पानी नहीं छोड़ती है तो दिल्ली जल बोर्ड के छह में से तीन जल शोधन संयंत्रों को बंद करना पड़ेगा.

  • दिल्ली के जामा मस्जिद प्रदर्शन मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 153a सेक्शन भी लगाया गया

शुक्रवार को दिल्ली के जामा मस्जिद में हुए प्रदर्शन के मामले में दर्ज हुई FIR में पुलिस ने IPC की धारा 153a को भी जोड़ा है. इस मामले में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पांच आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज एवं वहां बनाए गए वीडियो से की थी. इन में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

  • चुनाव आयोग से AAP कि शिकायत करेगा दिल्ली बीजेपी का लीगल सेल

राजेंद्र नगर उपचुनाव में प्रचार के दौरान हर रोज बड़े स्तर पर आचार संहिता का उल्लंघन देखने को मिल रहा है. चुनाव प्रचार को अभी छह दिन ही हुए हैं, लेकिन अब तक आठ FIR दर्ज हो चुकी है. पूरे मामले पर दिल्ली बीजेपी लीगल सेल की टीम जल्द ही मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलकर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर आप के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करेगी.

  • गाजियाबाद साबुन फैक्ट्री में भीषण आग, 12 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

गाजियाबाद में आग लगने का सिलसिला जारी है. साबुन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. दमकल की दर्जन भर से ज्यादा गाड़ियां रात से ही आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.