ETV Bharat / city

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में फिर हुई वृद्धि, पढ़ें 11 बजे तक की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 1, 2022, 11:08 AM IST

Top Ten News 11AM
ग्यारह बजे तक की बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह ग्यारह बजे तक की बड़ी खबरें..

  • महीने की शुरुआत में महंगाई का झटका, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि कर दी गई है. 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़ाकर 2355.50 रुपये कर दी गई है.

  • फिर बदला दिल्ली मौसम, लोगों को गर्मी से मिली राहत

एक बार फिर रविवार सुबह मौसम में बदलाव देखने को मिला और तेज हवाओं के बीच आसमान में बादल छा गए जिसने सूरज देव को ढक लिया और मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत महसूस हो रही है.

  • रोहिणी झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रही है दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार दिल्ली को 'झीलों का शहर', बना रही है. राजधानी दिल्ली, 80 एकड़ में विकसित की जा रही रोहिणी झील पर्यटकों का नए साल में स्वागत करेगी. रोहिणी झील पर्यटकों के लिए नया टूरिस्ट स्पॉट बनेगी. रोहिणी झील में कई विश्व स्तरीय सुविधाएं, कैफेटेरिया, चिल्ड्रन पार्क, वाटर गार्डन के अलावा भारत में जल संचयन की कहानी बताने वाला आउटडोर म्यूजियम भी बनेगा.

  • डीयू : सौ वर्ष का हुआ विश्वविद्यालय, एक हज़ार करोड़ से होगा जीणोद्धार

दिल्ली विश्वविद्यालय 1 मई को स्थापना के 100 बरस का जश्न मना रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. इस मौके पर डाक टिकट और एक 100 रुपए का सिक्का भी जारी किया जाएगा.

  • डीयू शतवर्ष समारोह: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा ने कहा स्टूडेंट ने टीचर्स की रिस्पेक्ट करना किया कम

दिल्ली विश्वविद्यालय आज अपना 100 वर्ष का जश्न मना रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर यूनिवर्सिटी ने कई तैयारियां की हैं. कोरोना के मद्देनजर विश्वविद्यालय ने इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कम ही लोगों को न्यौता भेजा है. जबकि बाकी लोगों के लिए प्रोग्राम को देखने के लिए देखने का ऑनलाइन इंतजाम किया है.

  • Ghaziabad में रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, आज 68 नए मामले आए सामने

गाजियाबाद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं. अप्रैल महीने में अब तक जिले में कोरोना के कुल 734 नए मामले सामने आ चुके हैं.

  • जम्मू से लेकर पश्चिम बंगाल तक रही लू की स्थिति, अगले 24 घंटे रहें सतर्क

अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम और उत्तरी राजस्थान, विदर्भ, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली और तेलंगाना, झारखंड, बिहार, आंतरिक ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है.

  • IPL 2022: आज रोमांच का डबल डोज, जानें किससे किसकी होगी टक्कर

आईपीएल 2022 में आज यानी रविवार (1 मई) को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (45वां मुकाबला) के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (46वां मुकाबला) के बीच शाम 7:30 बजे से होगा. दोनों मुकाबलों के रोमांचक होने की भरपूर उम्मीद है.

  • उन्नाव की एक और बेटी : नौकरी के पहले दिन ही नर्सिंग होम में नर्स की हत्या, रिश्तेदार बोले- 'रेप भी हुआ'

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के न्यू जीवन हॉस्पिटल में शुक्रवार को नौकरी ज्वॉइन करने वाली नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल की दीवार से लटकता हुआ मिला. पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

  • लाउडस्पीकर विवाद में कूदे कमलनाथ कहा यह निजी मामला, इसे मुद्दा बनाना ठीक नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लाउडस्पीकर विवाद पर अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि किसी विशेष जगह ही इसका इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसका दुरुपयोग ना हो इससे मैं सहमत हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.