ETV Bharat / city

महाराष्ट्र में शिंदे गुट की जीत, राहुल नार्वेकर बने स्पीकर, पढ़ें एक बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 1:05 PM IST

delhi update news
पढ़ें एक बजे तक की बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें दोपहर एक बजे तक की बड़ी खबरें..

  • बिहार में ओवैसी के विधायकों की टूट पर बोले बीजेपी एमएलसी- जो देश के कल्चर को अपमानित करते हैं उनकी जरूरत नहीं

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हैदराबाद के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रही है. पीएम मोदी, जेपी नड्डा समते पूरे देश के दिग्गज बीजेपी नेता हैदराबाद में हैं. बिहार बीजेपी के एमएलसी नवल किशोर यादव भी इस बैठक में हिस्सा लेने आए हैं.

  • महाराष्ट्र : शिंदे गुट की जीत, भाजपा नेता राहुल नार्वेकर बने स्पीकर

महाराष्ट्र विधानसभा में आज स्पीकर का चुनाव हुआ. इसमें भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर की जीत हुई. उनके पक्ष में 164 वोट पड़े. विरोधी खेमे को 107 वोट मिले. समाजवादी पार्टी और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने वोटिंग में हिस्‍सा नहीं लिया.

  • मणिपुर में भूस्खलन की संख्या बढ़कर 29 हुई, 34 लापता लोगों की तलाश जारी

मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 29 पहुचीं गई है. जिसमें मजदूरों सहित 9 नागरिक शामिल है. वही, इस हादसे में शामिल मृतकों में 20 प्रादेशिक सेना के जवान हैं. जानकारी के आनुसार इस हादसे में दो सुरक्षाकर्मियों सहित असम के आठ लोगों की भी मौत हो गई है.

  • गुजरात: कच्छ में गायों में फैली बीमारी, दहशत में किसान

गुजरात के कच्छ में मवेशियों में ढेलेदार त्वचा (lumpy skin) बीमारी तेजी से फैल रही है. इस बीमारी की चपेट में आने से कई गायों की मौत हो गयी है.

  • "महंगाई और बेरोजगारी के लिए मुगल जिम्मेदार हैं, पीएम मोदी नहीं"

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में AIMIM ने पहली बार महापौर सहित कई वार्डो में अपने पार्षद प्रत्याशी उतारे हैं. खंडवा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा- " देश में महंगाई और बेरोजगारी के लिए भाजपा नहीं, बल्कि अकबर और औरंगजेब जिम्मेदार हैं ".

  • बिहार में धू-धूकर जली डेमू ट्रेन, रक्सौल से नरकटियागंज जाने के दौरान हादसा

डेमू ट्रेन के इंजन में आग लगने (DEMU train engine caught fire) के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि, इंजन में लगी आग फैली नहीं. जिस वजह से सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी रक्सौल के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, इस घटना के कारण रक्सौल-नरकटियागंज रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही तत्काल बंद है.

  • शिंदे सरकार एमवीए की आपत्ति को नजरअंदाज कर आज कराएगी स्पीकर का चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव रविवार को होने वाला है, जिसमें शिंदे सरकार और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवारों ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक राहुल नार्वेकर को मैदान में उतारा है,

  • रघुराम राजन ने विद्यार्थियों से कहा, चुनौतियां आपको मजबूत और अधिक लचीला बनाती हैं

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने शनिवार को छात्रों से खुद को परखने और यह जानने का आग्रह किया कि वे कौन हैं, क्योंकि केवल चुनौतियां ही उन्हें मजबूत और अधिक लचीला बनाती हैं.

  • राष्ट्रपति चुनाव : मुर्मू को मिला अन्नाद्रमुक और सहयोगी दलों का समर्थन

राष्ट्रपति पद के चुनाव में अन्नाद्रमुक और अन्य सहयोगी दल एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेंगे. मुर्मू ने शनिवार को अन्नाद्रमुक नेताओं- के. पलानीस्वामी और ओ. पन्नीरसेल्वम, तमिल मनीला कांग्रेस के अध्यक्ष जी. के. वासन, पट्टाली मक्कल काचि (पीएमके) के अध्यक्ष डॉ. अंबुमणि रामदास से मुलाकात की.

  • बाहरी दिल्लीः एक महिला शराब तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने चार वाहन चोर को भी पकड़ा

बाहरी दिल्ली में पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है. इसी सिलसिले में राजपार्क थाना पुलिस ने एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं मंगोलपुरी थाना पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी से पूछताछ और आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.