ETV Bharat / city

उप-राष्ट्रपति बोले- हमें विश्व गुरु बनाना है सत्ता पर कब्जा नहीं करना है, पढ़ें एक बजे की बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 1, 2022, 1:12 PM IST

Top Ten News 1PM
पढ़ें एक बजे तक की दस बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें एक बजे तक की दस बड़ी खबरें..

  • DU के शताब्दी समारोह में उप-राष्ट्रपति M वेंकैया नायडू कहा -हमें विश्व गुरु बनाना है सत्ता पर कब्जा नहीं करना है

हाई स्कूल की शिक्षा मातृ भाषा में होनी चाहिए, अंग्रेजी का विरोध नहीं कर रहा हूं. लेकिन पहले अपनी मातृभाषा है, मातृभाषा को प्रोत्साहित करना चाहिए. मातृभाषा में काफी विचार आते हैं. प्राइमरी शिक्षा, लोकल एडमिनिस्ट्रेशन मातृभाषा में होनी चाहिए.

  • बेहद उच्च मानक की संचालन संबंधी तैयारियां सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता : थलसेना प्रमुख

नवनियुक्त थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पदभार संभालने के एक दिन बाद आज साउथ ब्लॉक के लॉन में औपचारिक 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिए जाने के बाद मीडिया को संबोधित किया. जनरल पांडे ने कहा कि वह थलसेना की संचालन और कार्यात्मक दक्षता को बढ़ाने के लिए जारी सुधारों, पुनर्गठन और परिवर्तन के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.

  • संयुक्त सम्मेलन में राष्ट्रीय न्यायिक अवसंरचना प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव पारित

उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों और मुख्यमंत्रियों के संयुक्त सम्मेलन में शनिवार को राष्ट्रीय न्यायिक अवसंरचना प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ. सम्मेलन के पहले दिन के बाद बाद एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए, केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सम्मेलन के दौरान कुछ प्रस्ताव पारित किए गए. उनमें से एक राष्ट्रीय न्यायिक अवसंरचना प्राधिकरण बनाने का था.

  • केरल के वरिष्ठ नेता जॉर्ज को मुस्लिमों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए हिरासत में लिया गया

केरल जनपक्षम सेक्युलर (Kerala Janapaksham,Secular) पार्टी के वरिष्ठ नेता पी.सी. जॉर्ज को रविवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. केरल पुलिस ने शनिवार को जॉर्ज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में एक सम्मेलन में दिए भाषण के जरिये धार्मिक घृणा को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया था.

  • केजरीवाल सरकार की निष्क्रियता से भीषण गर्मी में बिजली कटौती : अनिल चौधरी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली में गर्मी ने 70 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बिजली संकट की भयावह स्थिति के बाद मुख्यमंत्री ठोस कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं. उन्हाेंने बिजली संकट को दूर करने के लिए समय रहते कदम क्यों नहीं उठाया? 47 डिग्री की भीषण गर्मी में बिजली कटौती करना जनता पर कुठाराघात से कम नहीं है.

  • आज 1 मई से बदल गए हैं ये नियम, जानिए क्या-क्या बदला

नए वित्त वर्ष 2022-23 का पहला महीना अप्रैल खत्म हो गया. आज यानी रविवार से नया महीना शुरू हो रहा है. 1 मई से कई बदलाव भी होने वाले हैं. इनमें से कुछ का तो आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बदलावों के बारे में, जिनकी जानकारी आपको होना जरूरी है.

  • महीने की शुरुआत में महंगाई का झटका, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि कर दी गई है. 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़ाकर 2355.50 रुपये कर दी गई है.

  • फिर बदला दिल्ली मौसम, लोगों को गर्मी से मिली राहत

एक बार फिर रविवार सुबह मौसम में बदलाव देखने को मिला और तेज हवाओं के बीच आसमान में बादल छा गए जिसने सूरज देव को ढक लिया और मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत महसूस हो रही है.

  • रोहिणी झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रही है दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार दिल्ली को 'झीलों का शहर', बना रही है. राजधानी दिल्ली, 80 एकड़ में विकसित की जा रही रोहिणी झील पर्यटकों का नए साल में स्वागत करेगी. रोहिणी झील पर्यटकों के लिए नया टूरिस्ट स्पॉट बनेगी. रोहिणी झील में कई विश्व स्तरीय सुविधाएं, कैफेटेरिया, चिल्ड्रन पार्क, वाटर गार्डन के अलावा भारत में जल संचयन की कहानी बताने वाला आउटडोर म्यूजियम भी बनेगा.

  • डीयू : सौ वर्ष का हुआ विश्वविद्यालय, एक हज़ार करोड़ से होगा जीणोद्धार

दिल्ली विश्वविद्यालय 1 मई को स्थापना के 100 बरस का जश्न मना रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. इस मौके पर डाक टिकट और एक 100 रुपए का सिक्का भी जारी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.