ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 1:08 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi-top-ten-news-till-1-pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

  • AMU के शताब्दी कार्यक्रम में बोले पीएम-जो देश का, वो हर देशवासी का

पीएम मोदी एएमयू के शताब्दी समारोह में आज शामिल हुए. एएमयू के आधिकारिक बयान के अनुसार इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया.

  • पूर्व विधायक रामबीर शौकीन हुआ गिरफ्तार, 2 साल पहले पुलिस हिरासत से हुआ था फरार

2 साल से फरार चल रहे मकोका के आरोपी पूर्व विधायक रामवीर शौकीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • शिक्षा पर बहस: लखनऊ पहुंचे सिसोदिया, कहा- उम्मीद है योगी के मंत्री जरूर आएंगे

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शिक्षा पर खुली बहस की चुनौती दी थी. जिसको दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्वीकार किया है. वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम बहस में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे चुके हैं.

  • किसान आंदोलन: किसानों ने दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला NH-9 को किया बंद

दिल्ली यूपी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जैसे-जैसे आंदोलन में किसानों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे आंदोलन भी उग्र रूप लेता नजर आ रहा है. किसानों ने आज दिन निकलते ही दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला NH-9 पूरी तरह से बंद कर दिया.

  • अलविदा 2020: कोरोना से जूझती रही स्वास्थ्य व्यवस्था, जानिए क्या रहे नए अनुभव

साल 2020 अब खत्म होने वाला है. स्वास्थ्य व्यवस्था के मद्देनजर यह पूरा साल कोरोना के नाम रहा. ईटीवी भारत आपको कोरोना से लड़ाई में दिल्ली के अब तक के सफर से रूबरू करा रहा है.

  • उत्तर भारत कड़ाके में कड़ाके की ठंड, दक्षिण में भी सर्द हवाओं का असर

उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड के प्रकोप का असर दक्षिण के कई राज्यों में भी दिखने लगा है. मंगलवार को तेलंगाना. आंध्र प्रदेश समेत की राज्यों में सुबह के तापमान में गिरावट रही. सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन महसूस की गई.

  • आईआईटी छात्रों ने किया मॉक एग का आविष्कार, यूएनडीपी ने किया सम्मानित

दिल्ली आईआईटी के छात्रों द्वारा शाकाहारी पदार्थों से बनाए गए मॉक एग के अनोखे आविष्कार को यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) द्वारा आयोजित इनोवेट्स फ़ॉर एसडीजी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दिया गया है. ऑनलाइन मिले इस सम्मान में 5000 अमेरिकी डॉलर दिए गए हैं.

  • जम्मू कश्मीर में 280 डीडीसी सीटों के लिए आज सुबह 9 बजे से शुरू होगी मतगणना

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की 280 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना आज होगी. मतगणना के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिये गये है और केन्द्र शासित प्रदेश के सभी 20 जिलों में सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू होगी.

  • दिल्ली: 24 घंटे में 62 हजार टेस्ट और 803 कोरोना केस, रिकॉर्ड 96.83% हुई रिकवरी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 1.29 फीसदी हो गई है, वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के नीचे आ गई है. जबकि रिकवरी दर पहली बार 96.83 फीसदी पर पहुंच गई है.

  • अतिथि शिक्षकों पर ट्वीट कर फंसी AAP, अतिथि शिक्षकों ने दावे को बताया झूठ

आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा किए गए ट्वीट पर अतिथि शिक्षक आक्रोशित हैं. दरअसल आप ने ट्वीट किया था कि दिल्ली सरकार ने सभी अतिथि शिक्षकों को परमानेंट कर दिया है. इससे आक्रोशित अतिथि शिक्षकों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.