ETV Bharat / city

कनॉट प्लेस के एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, पढ़िए Top Ten News @ 11AM

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 11:12 AM IST

Top Ten News
Top Ten News

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुूबह 11 बजे तक की बड़ी खबरें..

  • कनॉट प्लेस के एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, दमकल की छह गाड़ियों ने पाया काबू

सेंट्रल दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित एक रेस्टोरेंट में आज सुबह भीषण आग लग गई. हालांकि दमकल की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर उसपर काबू पा लिया. रेस्टोरेंट में रखे सभी फर्नीचर जलकर खाक हो गए. इसमें किसी के हताहत की सूचना नहीं है.

  • दक्षिण गुजरात, विदर्भ, दक्षिणपूर्व राजस्थान, ओडिशा में आज भी होगी बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण गुजरात में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, विदर्भ, दक्षिणपूर्व राजस्थान, ओडिशा के कुछ हिस्सों, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

  • आज से शुरू होगा 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव'

सभी पात्र वयस्कों को नि:शुल्क एहतियाती खुराक प्रदान करने के लिए 75 दिनों के 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर आज से शुरू हो रहा है.

  • कनाडा में सिख नेता रिपुदमन सिंह की गोली मारकर हत्‍या, एयर इंडिया बम धमाका मामले में हुआ था बरी

कनाडा में रहने वाले विवादित सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी गईं है. वर्ष 1985 के एयर इंडिया बम विस्‍फोट मामले में उसे बरी किया गया था.

  • अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की पहली पत्‍नी इवाना का निधन

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की पहली पत्‍नी इवाना ट्रंप का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस बारे में जानकारी दी.

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी और सेंट स्टीफेंस कॉलेज में दाखिले के विवाद पर सुनवाई आज

दिल्ली हाईकोर्ट आज दिल्ली यूनिवर्सिटी और सेंट स्टीफेंस कॉलेज में दाखिले को लेकर विवाद पर सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी.

  • मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर फैसला आज

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट का सेशंस कोर्ट आज मोहम्मद जुबैर के जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा. एडिशनल सेशंस जज देवेंद्र कुमार जांगला ने 14 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

  • श्रीलंका: राजपक्षे का इस्तीफा मंजूर, पीएम रानिल विक्रमसिंघे लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का इस्तीफा मंजूर हो गया है. प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे नए नेता के निर्वाचित होने तक राष्ट्रपति का प्रभार संभालेंगे.

  • नेपाल के पूर्व पीएम दहल आज से तीन दिन के भारत के दौरे पर

नेपाल के पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल आज से तीन दिन के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस बीच वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे. पुष्प कमल दहल प्रचंड के नाम से भी जाने जाते हैं.

  • प्रधानमंत्री ने के. कामराज की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे के. कामराज को उनकी जयंती पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने भारत की आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने के साथ ही एक करुणामयी प्रशासक के रूप में अपनी छाप छोड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.