ETV Bharat / city

Delhi News Update: जूही चावला की याचिका पर सुनवाई से जज हटे, देखें दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 12, 2021, 1:15 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां,पानी पॉलिटिक्स, जुर्माना माफ करने की जूही चावला की याचिका पर सुनवाई से जज हटे, दीप सिद्धू समेत दूसरे आरोपी कोर्ट में पेश हुए, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, किसान और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

जूही चावला की याचिका पर सुनवाई से जज हटे
delhi-top-news-1pm-today

  • पानी पॉलिटिक्स: सत्येंद्र जैन के घर की ओर बढ़ रहे भाजपा कार्यकर्ता, सुरक्षा के पुख्ता तैनात

दिल्ली में पानी की किल्लत खत्म करने के लिए भाजपा द्वारा दिल्ली सरकार को दिया गया 48 घंटे का अल्टीमेटम खत्म हो गया है. जिसके बाद आज भाजपा नेता ने यहां जल बोर्ड के अध्यक्ष और मंत्री सत्येंद्र जैन के घर का पानी सप्लाई काटने जा रहे हैं.

  • जुर्माना माफ करने की जूही चावला की याचिका पर सुनवाई से जज हटे

दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजीव नरुला ने फिल्म अभिनेत्री जूही चावला की 5जी को लांच करने से रोकने की मांग खारिज करने के दौरान बीस लाख रुपये का जुर्माना नहीं लगाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है.

  • Red Fort Violence Case: दीप सिद्धू समेत दूसरे आरोपी कोर्ट में पेश हुए

26 जनवरी को लाल किला पर हुई हिंसा मामले में आरोपी दीप सिद्धू समेत दूसरे आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश हुए. बता दें, दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के करनाल से पिछले 9 फरवरी को गिरफ्तार किया था. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

  • कल गोवा जाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

2022 के चुनाव को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल गोवा जाएंगे (Arvind Kejriwal Goa visit). जहां वह (Arvind Kejriwal) कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

  • दिल्ली में पानी की आपूर्ति प्रभावित, प्यासे रह सकते हैं कई इलाके लोग

यमुना में हरियाणा द्वारा छोड़े जाने वाले पानी में कमी के कारण दिल्ली में रविवार से अगले एक सप्ताह तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. वहीं इस कारण दिल्ली के सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल और आसपास के क्षेत्र, कमला नगर, शक्ति नगर सहित कई इलाके प्रभावित होंगे.

इजरायल दूतावास ब्लास्ट मामले के आरोपी नहीं बता रहे पूरी सच्चाई, साइकोएनालिसिस टेस्ट में खुलासा

इजरायल दूतावास ब्लास्ट मामले के आरोपियों का साइकोएनालिसिस टेस्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें, 29 जनवरी को एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित इजरायल दूतावास के पास एक धमाका हुआ था. वहीं स्पेशल सेल ने इस मामले में बीते 24 जून को लद्दाख से चार आरोपियों नासिर हुसैन, जुल्फिकार अली वजीर, मुजम्मिल हुसैन और ऐज हुसैन को गिरफ्तार किया है.

  • कोरोना के साए में निकाली जा रही जगन्नाथ रथ यात्रा, अमित शाह ने की मंगल आरती

आज जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मंदिर में मंगल आरती में हिस्सा लिया. रथ यात्रा में सीमित संख्या में कुछ निश्चित लोगों को ही हिस्सा लेने की अनुमति होगी.

  • पानी रोके जाने के विरोध में दिल्ली जल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

हरियाणा सरकार के खिलाफ दिल्ली जल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. दिल्ली जल बोर्ड का आरोप है कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली का 100 MGD पानी रोक लिया है. इसकी वजह से दिल्ली की 20 लाख आबादी पीने के पानी के लिए परेशान हो रही है.

  • दिल्ली में पानी की कमी के लिए आप सरकार का कुप्रबंधन जिम्मेदार : हरियाणा

हरियाणा सरकार ने कहा है कि यमुना नदी में कम पानी होने का जिम्मेदार आप सरकार का कुप्रबंधन है. सरकार के कुप्रबंधन के कारण राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी हो रही है.

  • 16 घंटे बाद भी नहीं बुझी पीवीसी मार्केट में लगी भीषण आग

पीवीसी मार्केट में रविवार रात अचानक भीषण आग लग गई. आग मार्केट के एक बड़े प्लॉट में खुले गोदाम में रखे प्लास्टिक के ढेर में लगी. जिसके कारण आग को 16 घंटे बाद भी बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को कामयाबी नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.