ETV Bharat / city

कोरोना काल में दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने 4 महीने में की 17 सर्जरी

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 8:53 PM IST

कोरोना काल में 28 अगस्त से ही दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में सर्जरी की शुरुआत हो चुकी थी, तब से लेकर अब तक ब्रेस्ट कैंसर की 6 और सर्वाइकल व ओवरी कैंसर की 11 सर्जरी यहां हो चुकी है.

dsci did 17 surgery since August 28 in corona period
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के गिरते ग्राफ के मद्देनजर जहां बड़े अस्पताल अब सर्जरी की शुरुआत कर रहे हैं, वहीं दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने अगस्त महीने से ही सर्जरी की शुरुआत कर दी थी. अस्पताल ने पिछले चार महीने में 40 सर्जरी की है, जिसमें से कैंसर की 17 सर्जरी भी शामिल है.

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट

ब्रेस्ट, ओवरी और सर्वाइकल कैंसर की सर्जरी

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार यहां फिलहाल ब्रेस्ट, ओवरी और सर्वाइकल कैंसर की सर्जरी हो रही है. कोरोना काल में यहां 28 अगस्त से सर्जरी की शुरुआत की गई थी, तब से लेकर अब तक ब्रेस्ट कैंसर की 6 और सर्वाइकल व ओवरी कैंसर की 11 सर्जरी हो चुकी हैं. वहीं इस अस्पताल में रोजाना 120 मरीजों की ओपीडी चल रही है. अस्पताल के लोगों का कहना है कि उनके पास ओपीडी में जगह कम है इसलिए शारीरिक दूरी के नियम को देखते हुए कम लोगों को ही ओपीडी की अपॉइंटमेंट दी जा रही है.

पढें: राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

पहले होते थे 3 से 4 ऑपरेशन

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ बी एल शेरवाल का कहना है कि कोरोना से पहले यहां ब्रेस्ट और सर्वाइकल के रोजाना करीब 3 से 4 सर्जरी होती थी. वहीं गैस्ट्रो और यूरोलॉजी कैंसर की सर्जरी के लिए मरीज को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दाखिल किया जा रहा था. डॉ शेरवाल का कहना है कि कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए अब यहां भी क्षमता को बढ़ाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.