ETV Bharat / city

क्लब हाउस ऐप के जरिए महिलाओं पर टिप्पणी, दर्ज हुई FIR

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 8:32 PM IST

क्लब हाउस ऐप के जरिए मुस्लिम महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने FIR दर्ज कर ली है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

िििु
्िि्

नई दिल्ली : क्लब हाउस ऐप के जरिए एक बार फिर मुस्लिम महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. इसे लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की तरफ से दिल्ली पुलिस को शिकायत भी की गई थी. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल एफआईआर अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार, क्लब हाउस मामले को लेकर साइबर सेल को जानकारी मिली थी. इस मामले की प्राथमिक छानबीन के बाद स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है. यह एफआईआर आईपीसी की धारा 153 ए/295ए और 354ए के तहत दर्ज की गई है. फिलहाल स्पेशल सेल पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है. यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि किसने यह ऐप बनाया. इसके अलावा वहां पर टिप्पणी करने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पहले सुल्ली फिर बुल्ली बाई..अब क्लब हाउस के जरिए मुस्लिम महिलाओं पर बदजुबानी, DCW ने जारी किया नोटिस



इससे पहले सुल्ली डील ऐप और बुली बाई ऐप बनाकर मुस्लिम महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने के मामले सामने आए थे. इन दोनों ही ऐप को बनाने वाले आरोपियों को स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. सुल्ली डील मामले में जहां इंदौर से ओमकारेश्वर नामक युवक को पकड़ा गया तो वही बुल्ली बाई ऐप बनाने वाले नीरज विश्नोई को असम से गिरफ्तार किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.