ETV Bharat / city

गैंगस्टर नंदू के इशारे पर हो रही जबरन उगाही, पकड़े गए शूटर ने किया खुलासा

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 5:28 PM IST

दिल्ली की स्पेशल सेल (delhi special cell news) ने उत्तम नगर इलाके में जबरन उगाही के लिए प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर गोली चलाने वाले शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. वह मकोका के मामले में वांछित चल रहे कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग (nandu gang shooter) का सदस्य है.

delhi update news
नंदू गैंग का शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली : उत्तम नगर इलाके में जबरन उगाही के लिए प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर गोली (Firing at property dealer office) चलाने वाले शूटर को स्पेशल सेल (delhi special cell news) ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान शेखर उर्फ सोनू के रूप में की गई है. वह मकोका के मामले में वांछित चल रहे कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग (nandu gang shooter) का सदस्य है. जेल में बैठे नंदू के साथी अनिल ने उसे इस वारदात के लिए उसे 20 हजार रुपये एडवांस दिए थे. वहीं रंगदारी से मिलने वाली रकम में उसे अच्छा हिस्सा देने की बात कही गई थी.

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार, बीते 11 जनवरी को उत्तम नगर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर राहुल गोयल के दफ्तर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी. जबरन उगाही के लिए कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. इसे लेकर बिंदापुर थाने में जबरन उगाही और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. स्पेशल सेल की टीम ऐसे गैंगस्टर पर लगाम कसने के लिए लगातार काम कर रही है. 2019 में इस गैंग के खिलाफ स्पेशल सेल ने मकोका का मामला दर्ज किया था. इस गैंग के सदस्यों को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है.

नंदू गैंग का शूटर गिरफ्तार
बीते 20 जनवरी को स्पेशल सेल को सूचना मिली कि कपिल सांगवान का शूटर शेखर उर्फ सोनू गोली चलाने की कई वारदातों में शामिल रहा है. अपने गैंग के सदस्यों से मिलने के लिए वह नजफगढ़ रोड के पास आएगा. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर राहुल की देखरेख में सब इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह और मनीष की टीम ने शेखर उर्फ सोनू को पकड़ लिया. उसकी तलाशी में एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए. उसके पास से एक बाइक भी मिली जो द्वारका इलाके से चोरी की गई थी. उसकी निशानदेही पर एक अन्य ऑटोमेटिक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए जो उत्तम नगर की वारदात में इस्तेमाल किए गए थे.

ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में मिला हथियारों का जखीरा, दो तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार किया गया शेखर उर्फ सोनू पांचवी कक्षा तक पढ़ा है. रोहतक में निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करता था. इस दौरान उसकी मुलाकात कपिल सांगवान के गैंग के सदस्य अनिल से हुई. अनिल के कहने पर उसने अपने साथी विकास के साथ मिलकर राहुल गोयल के दफ्तर पर गोली चलाई थी. अनिल मकोका के मामले में जेल में बंद है. शेखर को गोली चलाने के लिए 20 हजार रुपये अनिल की तरफ से भेजे गए थे. जबरन उगाही से मिलने वाली रकम में उसे अच्छा हिस्सा देने की बात भी कही गई थी. यह गैंग दिल्ली और हरियाणा में हत्या एवं जबरन उगाही की कई वारदातों में शामिल रहा है. हरियाणा में शेखर के खिलाफ आर्म्स एक्ट और वाहन चोरी का मामला भी दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.