ETV Bharat / city

बिहार से दिल्ली लाया था लाखों के नकली नोट, स्पेशल सेल ने रंगे हाथ दबोचा

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 1:12 PM IST

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार, स्पेशल सेल की टीम गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि बिहार के मोतिहारी का रहने वाला शेख शहजाद जाली नोट की खेप लेकर आनंद विहार आ रहा है. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने जाल बिछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

delhi special cell arrested bihar man with fake currency
बिहार ने दिल्ली लगाया था लाखों के नकली नोट, स्पेशल शेल ने रंगे हाथ दबोचा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बिहार के मोतिहारी में रहने वाले एक शख्स को चार लाख रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी जाली नोटों की खेप लेकर आनंद विहार पहुंचा था. जहां से उसकी गिरफ्तारी की गई है. बरामद किए गए सभी जाली नोट 2000 रुपये के हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह इन नोटों को यहां सप्लाई करने के इरादे से लाया गया था.

बिहार ने दिल्ली लगाया था लाखों के नकली नोट

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार, स्पेशल सेल की टीम गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि बिहार के मोतिहारी का रहने वाला शेख शहजाद जाली नोट की खेप लेकर आनंद विहार आ रहा है. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने जाल बिछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी में उसके पास से 2000 रुपये के 200 जाली नोट बरामद हुए. पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि वह 2017 में भी जाली नोटों की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया था. पुलिस पूरे नेटवर्क को लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

बेहतरीन क्वालिटी के हैं जाली नोट

पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से बरामद किए गए नोट बेहद ही बेहतरीन क्वालिटी के हैं. आम लोगों के लिए यह पता लगाना बेहद ही मुश्किल है कि यह असली हैं या नकली. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह इससे पहले भी कई बार यहां आकर जाली नोटों की खेप को खपा चुका है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.