ETV Bharat / city

डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए MCD कर रही जागरूक

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 7:30 PM IST

बारसात के मौसम में डेंगू और चिकनगुनिया (Dengue and Chikungunya) होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए साउथ एमसीडी (South MCD) ने द्वारका के रहने वाले लोगों को पोस्टर के जरिए इन बिमारियों से बचाव के लिए संदेश देना शुरू कर दिया है.

South MCD
द्वारका सोसायटी

नई दिल्ली: बरसात के मौसम की शुरुआत होते ही आसपास जमा हुए पानी में डेंगू और चिकनगुनिया (Dengue and Chikungunya) मच्छर पैदा होने लगते हैं. मच्छर घर और उसके आसपास जमा हुए पानी में ही पैदा होते हैं. इसलिए साउथ एमसीडी (South MCD) ने द्वारका के रहने वाले लोगों को पोस्टर के जरिये जागरूक करना शुरू कर दिया है.


पोस्टर के जरिए किया जा रहा जागरूक

पोस्टर के जरिये यह बताया जा रहा है कि अगले 4 महीनों तक कूलर, बर्डपोट, गमलों, मनी प्लांट्स की नियमित सफाई करें. टंकी को हमेशा ढक्कन लगा कर रखें. कहीं भी पानी जमा होता है तो उसकी तुरंत निकासी करें, जो पानी साफ करना संभव नहीं है, उसमें, पेट्रोल, डीजल जरूर डालें.

delhi South MCD is making people aware through posters in Dwarka Society
डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव का संदेश

ये भी पढ़ें: गम्बूसिया मछली रोकेंगी डेंगू का लार्वा, दिल्लीवासियों को मिलेगी निजात

एमसीडी ने डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए सबकी साझी जिम्मेदारी के लिए सोसायटी के लोगों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से आग्रह किया है. साथ ही मच्छरों से होने वाली बिमारी और साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.