ETV Bharat / city

कोर्ट के भीतर ब्लास्ट ट्रायल या चुनौती, सस्पेंस बरकरार

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 8:46 PM IST

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के भीतर हुए धमाके ने दिल्ली पुलिस के लिए कई पहेली खड़ी कर दी है. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यहां पर ब्लास्ट की वजह क्या थी.

कोर्ट के भीतर ब्लास्ट ट्रायल या चुनौती
कोर्ट के भीतर ब्लास्ट ट्रायल या चुनौती

नई दिल्ली: रोहिणी कोर्ट के भीतर हुए धमाके ने दिल्ली पुलिस के लिए कई पहेली खड़ी कर दी है. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यहां पर ब्लास्ट की वजह क्या थी. पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालकर यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर यह घटना कैसे घटी. स्पष्ट तौर पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. उनका कहना है कि एफएसएल की जांच रिपोर्ट के बाद ही यह साफ होगा कि धमाके की असली वजह क्या रही.


जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 10.30 बजे कोर्ट रूम में अचानक धमाका हुआ जिसमें नायब कोर्ट घायल हो गया था. उसे उपचार के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में मौके की जांच के लिए रोहिणी पुलिस के अलावा स्पेशल सेल, एनएसजी, एफएसएल आदि कर रहे हैं. शुरुआत में इस धमाके में लैपटॉप फटने की बात कही गई थी. लेकिन बाद में एक लंच बॉक्स भी क्षतिग्रस्त हालात में मौके से बरामद हुआ है.

सूत्रों का कहना है कि इसी लंच बॉक्स में धमाका हुआ है. लेकिन पुलिस अभी इसे लेकर कुछ भी कहने से बच रही है. एफएसएल ने मौके से जांच के लिए नमूने उठाये हैं. इसकी रिपोर्ट के बाद विस्फोट से संबंधित स्पष्ट जानकारी सामने आएगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में ब्लास्ट, स्पेशल सेल करेगी मामले की जांच


पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहले भले ही इसे लैपटॉप के भीतर हुआ धमाका माना जा रहा था लेकिन अब इसे गंभीर मामला माना जा रहा है. यही वजह है कि इसकी जांच में दिल्ली पुलिस की अनेक एजेंसियों को लगाया गया है. पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह पता लगाना है कि विस्फोटक वाला सामान आखिर कोर्ट रूम तक कैसे पहुंचा. इसे लेकर आने वाले को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, साजिश से पर्दा नहीं उठ पाएगा.


धमाके की संभावित वजह:

  • किसी कैदी या जज को नुकसान पहुंचाना मकसद था.
  • अदालत की सुरक्षा की खामी को उजागर करना था.
  • ये किसी बड़े धमाके से पहले का ट्रायल था.
  • क्या कोई सिरफिरा पुलिस को चुनौती देना चाहता था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.