ETV Bharat / city

रिमझिम बारिश में भीगी राजधानी दिल्ली, लोगों ने दिल से किया स्वागत

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 11:04 PM IST

दिल्ली में मानसून के आने के बाद लोग घरों से बाहर निकल कर बारिश का आनंद ले रहे है. पंखा, कूलर और एसी के फेल होने के बाद आसमान से बरसती ठंडी-ठंडी बूंदे लोगों को रोमांचित कर रही है. बारिश पर पढ़िए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट.

जमकर बरसे मेघा
जमकर बरसे मेघा

नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार को हुई झमाझम बारिश के बाद जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली वहीं मौसम भी काफी सुहाना हो गया. इसी सुहाने मौसम का लुत्फ उठाने के लिए लोग घरों से बाहर निकल कर आनंद लेते दिखे. वहीं इससे पहले पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया था.

लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार आज मौसम का रूख बदला और जम कर बारिश हुई, जिससे दिल्ली के बढ़ते तापमान से लोगों को राहत मिल गयी. ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में लोगों ने बताया कि गर्मी से लोगों को घरों के अंदर भी राहत नहीं मिल रही थी. लगातार एसी-कूलर और पंखे का सहारा लेना पड़ रहा था.

द्वारका उपनगरी में डीडीए द्वारा विकसित किया गया रोज़ गार्डेन

सर्विस रोड गिरा पेड़

तेज हवा और बारिश के बाद मौसम जहां सुहाना हुआ वहीं लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. द्वारका सेक्टर 12 में सर्विस रोड के किनारे पेड़ गिर गया, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई. हालांकि, इस वजह से कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन इससे आने-जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ऑल द्वारका रेजिडेंट फेडरेशन के सेक्रेटरी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि द्वारका में पेड़ के गिरने की ये पहली घटना नहीं है. अक्सर यहां पेड़ गिरते रहते हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर ये पेड़ किसी के उपर गिरा होता तो उसका जिम्मेदार कौन होता?

दिल्ली का मौसम हुआ खुशनुमा
उन्होंने कहा कि डीडीए को देखना चाहिए कि इस तरह से पेड़ों के गिरने की घटना ना हों. अगर कोई पेड़ कमजोर हो चुका है, या गिरने वाला है तो उससे संबंधित दिशानिर्देश देकर उस पर तुरंत ही कार्रवाई की जानी चाहिए.

बारिश के मौसम में रोज़ गार्डेन बन रहा पिकनिक स्पॉट

द्वारका उपनगरी में डीडीए द्वारा विकसित किया गया रोज़ गार्डेन अपनी खासियत की वजह से द्वारका और आसपास के लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट बनता जा रहा है. मॉनसून की शुरुआत के साथ इस रोज गार्डन की रौनक और भी बढ़ने लगी है और इसकी सुंदरता को बरकरार रखने की कवायद में डीडीए भी लगातार इसकी रख-रखाव में लगी हुई है.

तस्वीरें द्वारका के सेक्टर 16 सी स्थित रोज़ गार्डेन की हैं, जिनमे आप देख सकते हैं कि बड़ी ही खूबसूरती के साथ इस पार्क को मेंटेन किया गया है और इसकी सफाई और सुंदरता यहां आने वाले लोगों का मन मोहने वाली है.

आपको बता दें कि इस रोज़ गार्डेन में गुलाब के फूलों के 90 किस्म के पौधे लगे हैं, जो अलग-अलग जगहों से लाकर यहां लगाए गए हैं. इसके अलावा यहां फ़ूड और हर्बल पार्क भी हैं. यहां एक साथ लोगों को उन गुलाबों की सुंदरता को देखने और जानने का मौका मिलेगा. ये रोज़ गार्डेन फूलों और प्रकृति के प्रति लगाव रखने वाले लोगों के लिए काफी खास है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में हो रही झमाझम बारिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.