ETV Bharat / city

सीएम केजरीवाल ने मांगे थे सुझाव, 7 घण्टे में मिले 3 लाख व्हाट्सएप मैसेज

author img

By

Published : May 12, 2020, 10:08 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लॉकडाउन को लेकर दिल्ली की जनता से मांगे गए सुझाव का बड़ा रिस्पॉन्स मिला है.

delhi public give advise on CM appeal for relief in lockdown
delhi public give advise on CM appeal for relief in lockdown

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉकडाउन को लेकर दिल्ली की जनता से सुझाव देने की अपील की थी. केजरीवाल ने कहा था कि मैं आज दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगना चाहता हूं कि 17 मई के बाद क्या होना चाहिए.

अपील का दिखा बड़ा असर


मांगे थे सुझाव


सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि क्या लॉकडाउन में ढील दी जानी चाहिए और अगर दी जानी चाहिए तो कितनी और किस क्षेत्र में कितनी-कितनी ढील दी जानी चाहिए और क्या ऑटो टैक्सी चालू होने चाहिए, क्या स्कूल खुलने चाहिए, मार्किट और इंडस्ट्रियल एरिया खुलने चाहिए, इसे लेकर कल शाम 5 बजे तक अपने सुझाव मुझे भेज दीजिए.



5 हजार ईमेल, 25 हजार मैसेज



मुख्यमंत्री ने सुझाव भेजने के लिए व्हाट्सएप नम्बर, ईमेल आईडी और फोन नम्बर भी बताया था. अरविंद केजरीवाल की इस अपील का बड़ा असर दिखा है और बीते 7 घण्टे में ही बड़ी संख्या में लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं. सुझाव के रूप में दिल्ली सरकार को अब तक 3 लाख व्हाट्सएप मैसेज, 5 हजार ईमेल और 25 हजार रिकार्डेड मैसेज मिले हैं.

कल 5 बजे तक भेजने हैं सुझाव



कल पांच बजे तक जनता से सुझाव प्राप्त होने के बाद दिल्ली सरकार उन सभी सुझावों पर विशेषज्ञों और डॉक्टर के साथ चर्चा करेगी और फिर गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी को अपने सुझाव भेजेगी. गौरतलब है कि बीते दिन प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रितों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी राज्यों से लॉकडाउन को लेकर सुझाव मांगा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.