ETV Bharat / city

दिल्ली की मुख्य सड़कों के नालों की Desilting की जिम्मेदारी निभाए दिल्ली सरकार : चौधरी अनिल कुमार

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 4:18 AM IST

dpcc
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि Desilting (नालों से गाद निकालने) का काम दिल्ली सरकार की नोडल एजेंसी नही कर पाई है. Desilting का काम 30 मई तक होना था लेकिन जून का आधा महिना बीतने के बाद भी ये काम नही हुआ है.

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Chaudhary Anil Kumar) ने कहा कि आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार (kejriwal Government) की समय रहते काम नही करने की प्रवृति के कारण दिल्ली के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार के पीडब्लूडी विभाग को प्रति वर्ष मानसून से पूर्व Desilting (नालों से गाद निकालने) का काम पूरा करना होता है और इस वर्ष भी 30 मई तक Desilting का काम पूरा होना था, लेकिन जून का आधा महीना बीतने के बाद भी दिल्ली सरकार (Delhi Government) की नोडल एजेंसी (Nodal Agency) पीडब्लूडी (PWD) Desilting का काम नही कर पाई है जबकि दिल्ली में मानसून 15 जून के आसपास आना था.


बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की है आशंका
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली की अधिकतर सड़कों के नालों की गाद निकालने का काम दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है, जबकि चार फीट से कम गहरे नालों की सफाई की जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम की है. चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि मानसून में कुछ दिनों का विलंब है लेकिन एक-दो दिनों में प्री मानसून की वर्षा होगी.प्रत्येक वर्ष की भांति जल भराव की समस्या से पूरी दिल्ली प्रभावित होगी क्योंकि Desilting का जितना दावा किया जा रहा है वह खोखल बयानबाजी है. साथ ही जहां Desilting हो चुकी है, वहां से गाद उठाने का काम भी नही किया गया है. चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि Desilting व गाद उठाने के काम में बड़े पैमाने भ्रष्टाचार की आशंका है, क्योंकि Desilting के बाद गाद उठाने वाली एजेंसी ने गाद उठाने का काम नही किया और बारिश के साथ फिर गाद नालों में बह जायेगी.

ये भी पढ़ें: DTC Bus Purchase Process: रोकी गई खरीद प्रक्रिया, बीजेपी ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

जल्द पूरा हो Desilting का काम
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार व तीनों दिल्ली नगर निगम द्वारा Desilting के 12 जून तक दावों की सच्चाई कुछ और ही है. जबकि दिल्ली सरकार के पीडब्लूडी विभाग के 165 नालों में 60 प्रतिशत Desilting का काम होने का दावा कर रही है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम(EDMC) अपने 149 नालों में 64.4 प्रतिशत Desilting, उत्तरी दिल्ली निगम(NDMC) 192 नालों में 83 प्रतिशत Desilting और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) के 272 नालों का 60-65 प्रतिशत गाद निकालने का काम हो चुका है. उन्होंने दिल्ली नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि निगमों व दिल्ली सरकार ने केवल 20 प्रतिशत Desilting का काम किया है. चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्लीवालों को मानसून की बारिश से होने वाले जलभराव के संकट से बचाने के लिए, दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम दोनो को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जल्द से जल्द Desilting का काम पूरा करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.