मंत्री के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप, दिल्ली पुलिस करेगी जांच

मंत्री के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप, दिल्ली पुलिस करेगी जांच
जयपुर की रहने वाली युवती ने सदर बाजार थाने को दी गई शिकायत में यह बताया था कि फेसबुक के माध्यम से वह 2020 में राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी से मिली थी. वह उसे 8 जनवरी 2021 को सवाई माधोपुर ले गया था. वहां उसे नशीला पदार्थ मिलाकर आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक पिलाई और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद जयपुर सहित कई जगह पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए.
नई दिल्ली : राजस्थान के मंत्री के बेटे पर लगे दुष्कर्म के आरोप की जांच अब दिल्ली पुलिस करेगी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पहले जीरो FIR दर्ज की थी. इसे अब सामान्य FIR में दर्ज किया जा रहा है. सदर बाजार में भी युवती ने दुष्कर्म होने का आरोप लगाया था. इसके चलते दिल्ली पुलिस ही अब जांच करेगी.
पुलिस के अनुसार, जयपुर की रहने वाली युवती ने सदर बाजार थाने को दी गई शिकायत में यह बताया था कि फेसबुक के माध्यम से वह 2020 में राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी से मिली थी. वह उसे 8 जनवरी 2021 को सवाई माधोपुर ले गया था. वहां उसे नशीला पदार्थ मिलाकर आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक पिलाई और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद जयपुर सहित कई जगह पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए. उसकी अश्लील वीडियो को वह सार्वजनिक करने की धमकी देता था. विरोध करने पर उसकी पिटाई करता था.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के मंत्री के बेटे पर दुष्कर्म की FIR, महिला दोस्त ने लगाए आरोप
युवती ने आरोप लगाया था कि मार्च 2022 में रोहित जोशी के साथ सदर बाजार स्थित एक होटल में आई थी. यहां पर रोहित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. 17 अप्रैल 2022 को आखिरी बार उसने जयपुर के एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. शिकायत पर दिल्ली के सदर बाजार थाने में FIR दर्ज की गई थी. इस मामले में युवती के साथ सदर बाजार इलाके में भी दुष्कर्म की घटना हुई थी. इसके चलते अब इस मामले को जीरो FIR से रेगुलर एफआईआर में दर्ज किया जा रहा है. इस पूरे मामले की छानबीन दिल्ली पुलिस द्वारा की जाएगी.
