ETV Bharat / city

नवनीत कालरा के खिलाफ जल्द दाखिल होगी चार्जशीट, अब तक 50 शिकायतकर्ता मिले

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 10:39 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 11:48 AM IST

बिजनसमैन नवनीत कालरा (Navneet Kalra) को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) की कालाबाजारी के मामले में और मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस मामले पर क्राइम ब्रांच जल्द ही उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने जा रही है. फिलहाल नवनीत कालरा जमानत पर हैं.

delhi police will charge sheet against navneet kalra soon
नवनीत कालरा के खिलाफ जल्द होगी चार्जशीट

नई दिल्ली: खान चाचा रेस्तरां (Khan Chacha Restaurant) के मालिक नवनीत कालरा (Navneet Kalra) के खिलाफ क्राइम ब्रांच जल्द ही आरोप पत्र दाखिल करने जा रही है. कालरा के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य के अलावा लगभग 50 शिकायतकर्ता को भी क्राइम ब्रांच तलाश चुकी है. इन सभी लोगों से ठगी का आरोप नवनीत कालरा पर है. इन्हें आरोप पत्र में शिकायतकर्ता एवं गवाह बनाया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि अगले सप्ताह इस मामले में आरोप पत्र अदालत में दायर किया जा सकता है.

जानकारी के अनुसार, कोरोना की पीक के दौरान दिल्ली में ऑक्सीजन (Oxygen in Delhi) की किल्लत हो रही थी. ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों के बीच ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर (Oxygen Concentrator) की मांग थी. इस वजह से काफी कारोबारी ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की कालाबाजारी में जुटे हुए थे. ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश लोधी कॉलोनी पुलिस ने किया था. उन्होंने इस गैंग की निशानदेही पर बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद किए थे. इनमें से कुछ ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर खान मार्केट स्थित खान चाचा रेस्तरां से बरामद हुए थे, जिसके मालिक नवनीत कालरा हैं. इस मामले में नवनीत कालरा की गिरफ्तारी भी दक्षिण जिला पुलिस ने की थी. फिलहाल नवनीत कालरा इस मामले में जमानत पर हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

कौन है नवनीत कालरा

नवनीत कालरा दिल्ली से प्रसिद्ध बिजनेसमैन हैं. वह जानी मानी हस्तियों के साथ पार्टी करने के लिए मशहूर है. सोशल मीडिया पर नवनीत कालरा की बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ तस्वीरें हैं. कालरा कई महंगी रेस्त्रां का मालिक है. अक्सर अपने फेसबुक हैंडल पर नवनीत कालारा सेलेब्रिटीज और क्रिकेटरों के साथ तस्वीरें डालता रहता है.

कालरा का ऐसे बढ़ा कारोबार

उनके पिता दयाल कालरा ने खान मार्केट में दयाल ऑप्टिकल्स की स्थापना की. इसके बाद जूनियर कालरा ने 2011 में पदभार संभाला और दिल्ली और गुरुग्राम में छह अन्य स्थानों पर स्टोर का विस्तार किया. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए दयाल ऑप्टिकल्स की संपत्ती 46 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है. नवनीत कालरा का रेस्टोरेंट में भी काफी दिलचस्पी थी. जिसके कारण उन्होंने खान चाचा रेस्टोरेंट की शुरुआत की. खान चाचा रेस्टोरेंट की शुरुआत 1972 में हाजी बंदा हसन ने की. लेकिन किसी वजह से रेस्टोरेंट बंद हो गया. उसके बाद साल 2010 में नवनीत कालरा ने पार्टनरशिप पर व्यापार शुरू किया. इसके बाद बंदा हसन के बेटे और कालरा में विवाद हो गया, जो अभी तक चल रहा है.

सुर्खियों में नवनीत कालरा

बिजनेसमैन नवनीत कालरा का नाम तब सुर्खियों में जब दिल्ली पुलिस ने खान चाचा टाउन हॉल और नेगा एंड जू रेस्तरां से करीब 500 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों की जब्ती की थी. कालरा के रेस्तरां से जब्त कंसंट्रेटर चीन से आयातित थे और उन्हें 16 हजार से 22 हजार रुपये के बजाय 50 हजार से 60 हजार की कीमत पर बेचा जा रहा था.

ये भी पढ़ें : नवनीत कालरा का आर्म्स लाइसेंस सस्पेंड, रद्द करने की प्रक्रिया शुरू

क्राइम ब्रांच को मिले 50 शिकायतकर्ता

क्राइम ब्रांच सूत्रों ने बताया कि इस मामले की छानबीन के दौरान उन्हें पता चला कि आरोपियों ने ग्राहक के साथ ठगी की है. ग्राहकों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जो क्वालिटी बताई गई थी, उसके अनुसार वह काम नहीं कर रहा था. इस वजह से एफआईआर में ठगी की धारा 420 को जोड़ा गया. पुलिस में ऐसे ग्राहकों की तलाश शुरू की जिन्हें यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचे गए थे. इनमें से लगभग 50 लोगों ने क्राइम ब्रांच को बताया कि उनका ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कंपनी के दावे के अनुसार नहीं चल रहा है. इन सभी पीड़ितों को क्राइम ब्रांच ने गवाह बनाया है, ताकि ठगी के अपराध को साबित किया जा सके.

ये भी पढ़ें : ऑक्सीजन कंसंट्रेटर केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपी नवीन कालरा को गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच को सौंपा

30 जून से पहले हो सकती है चार्जशीट

क्राइम ब्रांच सूत्रों ने बताया कि इस मामले में सभी आरोपी जेल से बाहर हैं. इसके चलते उन पर जल्दी आरोप पत्र का दबाव नहीं है, लेकिन उनकी जांच लगभग पूरी हो चुकी है. खान चाचा रेस्तरां के मालिक नवनीत कालरा के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं गवाह वह जुटा चुके हैं. आरोप पत्र लगभग तैयार हो चुका है. इस वजह से वह जल्द ही आरोप पत्र दायर करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि 30 जून से पहले आरोप पत्र दायर हो जाएगा.

Last Updated : Jun 22, 2021, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.