ETV Bharat / city

दिल्ली में हो सकता है बड़ा आतंकी हमला, स्पेशल सेल कर रही है छापेमारी

author img

By

Published : Oct 3, 2019, 11:05 AM IST

दिल्ली में खुफिया विभाग ने आतंकी हमले की आशंका जताई है. बताया गया है कि तीन से चार आतंकी दिल्ली में दाखिल हो चुके हैं. जिसके बाद दिल्ली पुलिस को अलर्ट कर दिया है.

दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट

नई दिल्ली: खुफिया विभाग ने राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका जताई है. यह भी बताया गया है कि तीन से चार आतंकी दिल्ली में दाखिल हो चुके हैं. इसके बाद से दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने के साथ ही दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की तरफ से अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट

इसके साथ ही स्पेशल सेल की टीम ने बुधवार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की है. फिलहाल इसे लेकर अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

राजधानी में दाखिल हुए आतंकी
जानकारी के अनुसार खुफिया विभाग की तरफ से दिल्ली पुलिस को इनपुट दिया गया है. जिसमें बताया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकी राजधानी में हमला कर सकते हैं.

इसमें बताया गया है कि तीन से चार संदिग्ध आतंकी राजधानी में दाखिल हो चुके हैं. यह जैश के प्रशिक्षित आतंकी हैं. जो हमला करने की तैयारी के साथ आये हैं. वह दिल्ली में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं.


आधा दर्जन जगहों पर देर रात हुई छापेमारी
आईबी के इस इनपुट को लेकर काम कर रही स्पेशल सेल ने बुधवार देर रात दिल्ली के आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में छापेमारी की है. यह छापेमारी सीलमपुर, उत्तर पूर्वी जिला, जामिया नगर और पहाड़गंज इलाके में की गई है.

फिलहाल इस छापेमारी को लेकर स्पेशल सेल की तरफ से कुछ भी नहीं कहा जा रहा है. वहीं सूत्रों का कहना है कि उन्होंने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे स्पेशल सेल के दफ्तर में पूछताछ चल रही है.

अलग-अलग इलाकों में बढ़ाई गई पुलिस की सुरक्षा
हमले को लेकर मिले इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने सभी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा है कि वह खासतौर से बाजार, रामलीला आयोजन की जगह, धार्मिक स्थलों आदि के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखें. इसके साथ ही जिले के पुलिसकर्मियों को भी लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

Intro:नई दिल्ली
राजधानी में आतंकी हमले की आशंका खुफिया विभाग द्वारा जताई गई है. यह भी बताया गया है कि तीन से चार आतंकी।दिल्ली में दाखिल हो चुके हैं. इसके बाद से दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने के साथ ही दिल्ली पुलिस को अधिकारियों की तरफ से अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही स्पेशल सेल की टीम ने बुधवार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की है. फिलहाल इसे लेकर अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.


Body:जानकारी के अनुसार खुफिया विभाग की तरफ से दिल्ली पुलिस को इनपुट दिया गया है जिसमें बताया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकी राजधानी में हमला कर सकते हैं. इसमें बताया गया है की तीन से चार संदिग्ध आतंकी राजधानी में दाखिल हो चुके हैं. यह जैश के प्रशिक्षित आतंकी हैं जो हमला करने की तैयारी के साथ आये हैं. वह दिल्ली में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं.



आधा दर्जन जगहों पर देर रात हुई छापेमारी
आइबी के इस इनपुट को लेकर काम कर रही स्पेशल सेल ने बुधवार देर रात दिल्ली के आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में छापेमारी की है. यह छापेमारी सीलमपुर, उत्तर पूर्वी जिला, जामिया नगर और पहाड़गंज इलाके में की गई है. फिलहाल इस छापेमारी को लेकर स्पेशल सेल की तरफ से कुछ भी नहीं कहा जा रहा है. वहीं सूत्रों का कहना है कि उन्होंने कुछ लोगों को।हिरासत में लिया है जिनसे स्पेशल सेल के दफ्तर में पूछताछ चलं रही है.


Conclusion:विभिन्न इलाकों में बढ़ाई गई पुलिस की सुरक्षा
हमले को लेकर मिले इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने सभी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा है कि वह खासतौर से बाजार, रामलीला आयोजन की जगह, धार्मिक स्थलों आदि के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखें. इसके साथ ही जिले के पुलिसकर्मियों को भी लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.