ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 7 साल बाद पकड़ा हत्यारोपी

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 9:02 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 10:04 AM IST

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में बिजनेसमैन की हत्या में वांटेड बदमाश को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर और 50,000 रुपये का इनाम था.

crook arrested
बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली: तिलक नगर थाना इलाके में बिजनेसमैन की हत्या में वांटेड और 50,000 रुपये के इनामी बदमाश को स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान रिशु उर्फ संदीप उर्फ अभिमन्यु के रूप में हुई है. वह सुल्तानपुरी के जेजे कॉलोनी का रहने वाला है.

स्पेशल सेल ने पकड़ा हत्यारोपी

साल 2013 में की थी हत्या

डीसीपी संजीव कुमार यादव के अनुसार, बदमाश ने साल 2013 में साथी रविंद्र राठी, मुकेश सोनी, राजू बनारसी और अभिषेक सिंह के साथ मिलकर तिलक नगर के गंदा नाला के पास बिजनेसमैन जितेंद्र लांबा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. यह फरार हो गया था. उसके बाद से यह उत्तर प्रदेश के संभल में फेक आईडी और बदले हुए नाम के साथ रह रहा था.

ये भी पढ़ेः एक घंटे के अंदर पीसीआर की टीम ने बच्ची को मां से मिलवाया

संभल से किया गिरफ्तार

इसकी सूचना स्पेशल सेल की टीम को मिली. इसके बाद एसीपी जसवीर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर राजपाल डबास की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस की और फिर छापेमारी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि यह एक ऐसे सिंडिकेट का सदस्य है, जो कांन्ट्रैक्ट किलिंग की वारदातों को अंजाम देता है.

फरार होने के बाद रखा गया था 50,000 का इनाम

फरार होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इसके ऊपर 50,000 रुपये का इनाम रखा था. अब स्पेशल सेल की टीम 7 साल बाद वांटेड बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 10:04 AM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.