ETV Bharat / city

मकोका में वांछित एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, लंदन में बैठा है सरगना

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 8:33 PM IST

associate of kapil sangwan arrested
एक लाख का इनामी गिरफ्तार

दिल्ली की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के एक साथी संदीप को गिरफ्तार किया है. संदीप की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था. उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और जबरन उगाही के सात आपराधिक मामले दर्ज हैं.

नई दिल्ली : लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के एक साथी को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. मकोका के मामले में पुलिस को संदीप की तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम दिल्ली पुलिस द्वारा घोषित था. संदीप के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और जबरन उगाही सहित सात आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. इस गैंग के आधा दर्जन बदमाशों को मकोका में पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.


डीसीपी संजीव यादव के अनुसार, कपिल सांगवान उर्फ नंदू और मंजीत महाल गैंग के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है. मंजीत महाल के साथी नफे उर्फ मंत्री ने सुनील उर्फ डॉक्टर को रुपये उधार दिए थे, जो कपिल सांगवान का जीजा था. उसने जब रुपये नहीं दिए, तो नफे ने मंजीत महाल की मदद से सुनील उर्फ डॉक्टर की हत्या कर दी थी.

associate of kapil sangwan arrested
पुलिस को संदीप की तलाश

दिसंबर 2015 में हुई हत्या के बाद से, इन दोनों गैंग के बीच रंजिश बढ़ती चली गई. कपिल सांगवान ने इस हत्या का बदला लेने के लिए नफे के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी. इसमें उसका पिता मारा गया था, जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य गोली लगने से घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें : राजधानी में सरेआम बीच सड़क पर कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

इसके बाद से दोनों गैंग के बीच लगातार रंजिश चल रही है और कई हत्याओं को अंजाम दिया जा चुका है. कपिल सांगवान और ज्योति उर्फ बाबा पहले मनोज मोरखेड़ी के साथ जुड़े हुए थे. बाद में वह उससे अलग हो गए. कपिल सांगवान साथियों ज्योति उर्फ बाबा, अनिल शर्मा, संदीप उर्फ काले, विपिन, सचिन चिकारा, अमित गुलिया, विकास उर्फ पीके, गुलशन उर्फ खाती के साथ मिलकर हत्या, हत्या का प्रयास, हथियार की तस्करी वारदातों को अंजाम देता है.

ये भी पढ़ें : लाखों की ठगी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, लोगों को ऐसे देते थे चकमा

हाल ही में स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर मानसिंह और अनुज इस गैंग को लेकर काम कर रहे थे. उन्हें पता चला कि संदीप उर्फ काला मथुरा और आगरा में छिपकर रह रहा है. एक गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने मथुरा से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के अलग-अलग थानों की पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार किया गया संदीप झज्जर का रहने वाला है. 2014 में पहली बार एक्सटॉर्शन के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और जबरन उगाही के सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इस गैंग के खिलाफ 2019 में मकोका के तहत मामला दर्ज किया था. अगस्त 2020 में पुलिस ने कपिल सांगवान के भाई ज्योति उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया था. इस गैंग का सरगना कपिल सांगवान देश से बाहर फरार हो चुका है. पुलिस टीम उसे भी भारत लाने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.