ETV Bharat / city

दरियागंज हत्याकांड: 40 साल की महिला को 29 साल के लड़के से हुआ प्यार, कराई पति की हत्या

author img

By

Published : May 28, 2022, 6:23 PM IST

तीन बच्चों की मां को अपने बेटे की उम्र के युवक से फेसबुक के जरिये प्यार होता है. दोनों व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग पर बात करते हैं. दोनों के बीच होटलों और गेस्ट हाउस में मुलाकातों का सिलसिला शुरू होता है. तभी महिला के पति को उसपर शक हो जाता है. महिला और उसका आशिक दोनोंं मिलकर उसके पति की हत्या करवा देते हैं. जानिए कैसे एक 40 वर्षीय महिला ने अपने 29 वर्षीय आशिक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की तैयारी की और कैसे पुलिस ने मोबाइल से डिलीटेड फोटो के जरिए दरियागंज हत्याकांड की इस गुत्थी को सुलझा लिया.

दरियागंज हत्याकांड
दरियागंज हत्याकांड

नई दिल्ली : दरियागंज की रहने वाली 40 वर्षीय महिला को फेसबुक के जरिये 29 वर्षीय लड़के से प्यार हो गया. दोनों साथ रहना चाहते थे, लेकिन महिला का पति इसमें बाधा बन रहा था. इसलिए उन्होंने सुपारी देकर महिला के पति की हत्या कर दी. हत्या की इस पहेली को सुलझाने में पुलिस को लगभग 10 दिन की कड़ी मेहनत करनी पड़ी. इसे सुलझाने में पुलिस की मददगार बनी महिला के मोबाइल से डिलीट की गई एक फोटो, जिसमें यह आशिक उसके साथ मौजूद था.

मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि 17 मई की रात लगभग 10 बजे दरियागंज इलाके में 50 वर्षीय मोइनुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बाइक सवार दो युवकों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. इनमें से एक आरोपी बॉडी बिल्डर जैसा दिख रहा था. परिवार के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि मोइनुद्दीन की किसी से रंजिश नहीं थी. उनका कोई विवाद नहीं चल रहा था. इसके चलते पुलिस को भी हत्या के कारण का पता नहीं चल पा रहा था. पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली. लगभग एक हजार कॉल डिटेल खंगालने के बाद भी कोई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ नहीं लगी.

पति की हत्या के लिए महिला ने दी छह लाख की सुपारी.
डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि इस मामले में उन्होंने परिवार के सदस्यों एवं मृतक के मोबाइल को जब्त किया. इसके डिलीट किये गए डाटा को एक्सपर्ट की मदद से हासिल किया गया. इस दौरान मृतक की पत्नी के मोबाइल से एक ऐसी फोटो मिली, जिसे देखकर पुलिस हैरान रह गई. महिला के साथ तस्वीर में वह बॉडी बिल्डर युवक था, जो मोइनुद्दीन की हत्या में शामिल था. यह तस्वीर लगभग दो साल पुरानी थी. महिला से जब इस युवक के बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पति की हत्या करवाने का गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि तस्वीर में मौजूद युवक उसका आशिक शोएब है जो हापुड़ का रहने वाला है. महिला ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती शोएब से हुई थी. उन्होंने अपने मोबाइल नंबर साझा किये और दोनों के बीच बातचीत होने लगी. वह हमेशा व्हाट्सऐप पर ही शोएब से बात करती थी, ताकि उसके पति को न पता चले. व्हाट्सऐप पर वह वीडियो कॉलिंग में भी बात करते थे. कॉल के बाद वह व्हाट्सऐप की हिस्ट्री को मोबाइल से डिलीट कर देती थी. महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि शोएब उससे मिलने के लिए कई बार दिल्ली आता था. यहां पर वह होटल या गेस्ट हाउस में मुलाकात करते थे, लेकिन कुछ महीने पहले उसके पति को शक होने लगा. इसे लेकर उनके बीच झगड़ा भी हुआ था. वह अपने पति से तलाक लेकर शोएब के साथ रहना चाहती थी. 4 से 5 महीने पहले जब शोएब उससे मिलने के लिए पहुंचा तो उसने अपने पति के बारे में उसे बताया. महिला ने कहा कि वह पति से तलाक लेकर उसके साथ रहना चाहती है, लेकिन मोइनुद्दीन उसे छोड़ेगा नहीं. इसलिए वह मोइनुद्दीन की हत्या कर दे. इससे दोनों के रास्ते का कांटा निकल जायेगा और वह उससे निकाह कर लेगी. मोइनुद्दीन की हत्या के लिए इसके बाद से ही साजिश रची जा रही थी. शोएब अपने किसी परिचित के माध्यम से विनीत गोस्वामी से मिला जो 5 लाख रुपये में मोइनुद्दीन की हत्या के लिए तैयार हो गया. इसके अलावा उसने चोरी की एक बाइक मांगी जो शोएब ने एक लाख रुपये में खरीदकर उसे दी. इस बाइक में इंजन एवं चेसिस नंबर अलग थे. शोएब और विनीत ने दरियागंज आकर कई बार मोइनुद्दीन के घर एवं दुकान की रेकी की. इसके बाद बीते 17 मई की रात उन्होंने हत्याकांड को अंजाम दिया. महिला के इस खुलासे के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी शोएब और शूटर विनीत गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया है. गिरफ्तार महिला के तीन बच्चे हैं, जिनमें बड़ा बेटा 25 साल का है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.