ETV Bharat / city

PG में लड़की से छेड़खानी पर दिल्ली पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड पर दर्ज की FIR, सामने आया था वीडियो

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 8:04 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 8:15 PM IST

पीजी गर्ल्स हॉस्टल में छेड़खानी का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई है. सुरक्षा गार्ड के खिलाफ FIR कर छापेमारी कर रही है.

PG में लड़की से छेड़खानी
PG में लड़की से छेड़खानी

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने बुधवार को करोल बाग के एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल के सुरक्षा गार्ड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, जो कैमरे में एक लड़की के साथ मारपीट करते पकड़ा गया था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चूंकि शिकायतकर्ता पूरी तरह से बयान देने के खिलाफ है, इसलिए कानूनी राय ली गई और कानूनी राय के अनुसार और वीडियो फुटेज के आलोक में पुलिस स्वत: संज्ञान लेकर प्राथमिकी दर्ज कर रही है.

PG में लड़की से छेड़खानी

बता दें, घटना 13 अगस्त की है. वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुछ लड़कियां एक साथ जा रही हैं. तभी मनबढ़ गार्ड उसमें से एक लड़की को पकड़ लेता है, मारपीट के साथ छेड़खानी करता है. बाकी लड़कियां भाग जाती हैं.

मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर पूछा था कि इस मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. आयोग ने गोल्ड्स विला पीजी, करोल बाग में लड़की से छेड़छाड़ के संबंध में ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो का स्वत: संज्ञान लेने के बाद दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था.

इस मामले में एक वीडियो भी ट्वीट किया था, जिसमें एक आदमी को एक महिला को पकड़कर उससे छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है, जो उससे छुड़ा कर भागने की पूरी कोशिश कर रही है. यह भी बताया गया है कि जब इसकी शिकायत पीजी के मालिक से की गई तो उसने कोई कार्रवाई नहीं की.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल Delhi Women Commission chairperson Swati Maliwal ने कहा था कि एक बहुत ही परेशान करने वाली घटना आयोग के सामने आई है. मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. बेशर्मी का यह कृत्य परेशान करने वाला है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जरूरत है.

Last Updated :Aug 17, 2022, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.