ETV Bharat / city

यात्री ऑटो में भूला लैपटॉप, दिल्ली पुलिस ने कुछ ही घंटों ढूंढ़ निकाला

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 8:59 PM IST

दिल की पुलिस ने एक व्यक्ति का लैपटॉप कुछ ही घंटों में ऑटो का पता लगाकर बरामद कर लिया. वेस्ट बंगाल से आया एक यात्री अपना लैपटॉप ऑटो में ही भूल गया था. अपने सामानों को वापस पाकर यात्री ने दिल्ली पुलिस का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की.

delhi police
ऑटो में भुला अपना लैपटॉप

नई दिल्ली : नई दिल्ली जिले की मंदिर मार्ग पुलिस (Delhi Police) को पश्चिम बंगाल से आये एक यात्री ने लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट सहित बैग ऑटो में भूल जाने की जानकारी दी. इसके बाद कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने ऑटो का पता लगा कर ड्राइवर से बैग, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद कर लिया.

पुलिस के अनुसार, कोलकाता, वेस्ट बंगाल से आए एक यात्री ने पुलिस को दी गयी सूचना में बताया कि वो कनॉट प्लेस से झंडेवालान मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए ऑटो में बैठा, लेकिन हड़बड़ाहट में लैपटॉप वाला बैग ऑटो में ही भूल गया. उसने बताया कि उसके पास ना तो ऑटो की डिटेल है और न ही ड्राइवर का नाम और नम्बर. जानकारी पर पुलिस ने त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए एसआई सुखबीर सिंह और कॉन्स्टेबल विकास की टीम को ऑटो का पता लगा कर बैग की बरामदगी के लिए लगाया गया.

ये भी पढ़ें : नकली नोटों के सिंडिकेट का खुलासा, पंजाब बेस्ड दो मास्टरमाईंड सहित पांच गिरफ्तार

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच, टेक्निकल सर्विलांस और इंटेलिजेंस की सहायता से ऑटो के रजिस्ट्रेशन नम्बर का पता लगा कर उसकी डिटेल निकाली. फिर सदर बाजार स्थित ऑटो मालिक के घर तक पहुंची, जहां से उन्होंने लैपटॉप और अन्य सामानों सहित बैग बरामद कर शिकायतकर्ता के हवाले कर दिया. अपने सामान को वापस पा कर यात्री ने दिल्ली पुलिस का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.