ETV Bharat / city

खान मार्केट: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सबसे बड़ी खेप जब्त, रेस्तरां-क्लब से हुई बरामदगी

author img

By

Published : May 7, 2021, 2:18 PM IST

Updated : May 7, 2021, 10:46 PM IST

दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में चिकित्सा उपकरण बरामद किए हैं. गुरुवार को पुलिस ने कालाबाजारी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने खान मार्केट इलाके के रेस्टोरेंट में मारा छापा

नई दिल्ली: दक्षिण जिला पुलिस ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. इनके पास से अब तक 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए हैं. यह माल आरोपियों ने लोधी कॉलोनी एवं खान मार्केट के रेस्तरां और क्लब में छिपा रखा था. इस मामले में कुल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनसे कालाबाजारी को लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने खान मार्केट इलाके के रेस्टोरेंट में मारा छापा

गश्त के दौरान मिली जानकारी

डीसीपी अतुल ठाकुर के अनुसार गश्त के दौरान लोधी कॉलोनी पुलिस को पता चला कि उनके यहां एक रेस्तरां (बार) खुला हुआ है. यह भी जानकारी मिली कि वहां कुछ संदिग्ध गतिविधि हो रही है. एसएचओ प्रफुल्ल झा की देखरेख में जब रेस्तरां पर छापा मारा गया तो वहां एक युवक लैपटॉप पर ऑक्सिजन कंसंट्रेटर का आर्डर ले रहा था. यहां से पुलिस को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के 32 बॉक्स एवं अन्य सामान मिला जिसे जब्त कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि इस रेस्तरां का मालिक नवनीत कालरा है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कुल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत और हितेश के रूप में की गई है.

मांडी गांव में बना रखा था गोदाम

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि रेस्तरां में उन्होंने कम माल रखा हुआ था. मांडी गांव में उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखने के लिए गोदाम बना रखा है. इस जानकारी पर वहां छापा मारा गया और 387 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी 70 हजार रुपये से ज्यादा कीमत में एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को मरीज के परिजनों को बेच रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 70 हजार रुपये कीमत के स्टिकर भी बरामद किए हैं.

खान मार्केट के रेस्तरां से भी बरामदगी

लोधी कॉलोनी पुलिस द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ गिरफ्तार किये गये आरोपी हितेश की निशानदेही पर खान मार्केट के एक रेस्तरां में छापा मारा गया. टाउन हॉल नामक इस रेस्तरां से 9 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खान मार्केट के खान चाचा रेस्तरां से भी बरामद किए गए हैं. पुलिस का मानना है कि कोरोना काल में इस गैंग के लोग जमकर मुनाफाखोरी और कालाबाजारी कर रहे थे.

Last Updated : May 7, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.